*महावीर इंटरनेशनल रॉयल द्वारा रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्तदान हुआ, सुकून की छाँव प्रोजेक्ट की हुई लॉन्चिंग*

ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल रॉयल के तत्वावधान में बाबुलाल जी भण्डारी के जन्मदिवस पर संस्था उपाध्यक्ष दिलीप एवं वसन्ता भण्डारी के सहयोग से अरिहंत भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था चेयरमैन अशोक पालडेचा के अनुसार शिविर में 75 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में आई एस एम ब्लड सेंटर एवं राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक की टीम द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

सचिव रूपेश कोठारी एवं सहसचिव योगेंद्र मेहता ने बताया कि संस्था के एक वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के साथ मनाया गया। साथ ही सांय अपेक्स के प्रोजेक्ट “सुकून की छाँव” की ब्यावर क्षेत्र की लांचिंग भी की गई। इस प्रोजेक्ट के तहत ब्यावर शहर में रेहड़ी वालो को गर्मी से बचाव हेतु केनोपी / बड़ी छाता का वितरण किया जाएगा।

उपाध्यक्ष पंकज सकलेचा एवं कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा ने बताया कि सेलिबेशन पार्टी में अपेक्स अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चोरड़िया, ज़ोन चेयरमैन तेजमल बुरड़, गवर्निंग काउंसिल सदस्य धनपत श्रीश्रीमाल, राजेश रांका एवं ब्यावर के विभिन्न केंद्र के चेयरपर्सन एवं सचिव और रॉयल के वीर एवं वीरा सदस्यों की उपस्थिति में भव्य समारोह के साथ प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की गई।

अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद चोरड़िया ने रॉयल के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए एक वर्ष पुर्ण होने की बधाई दी। उन्होंने बताया कि रॉयल सेवा क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा हैं। उन्होंने रॉयल के सदस्य जितेन्द्र धारीवाल को एमआइएफ की सदस्यता दिलवाते हुए उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया।

जोन चेयरमैन तेजमल बुरड़ ने रॉयल से जुड़े नए सदस्य शालीन मेहता, विमल खींचा एवं राजेश मेहता को विधिवत शपथ ग्रहण करवाकर महावीर इंटरनेशनल की पिन पहनाई। अजमेर संभाग से पहले एम आई डी पी सदस्य बनने हेतु विनोद जी चोरड़िया का बिजयनगर ब्यावर संभाग एवं रॉयल
द्वारा माला एवं शाल के साथ स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सुरेंद्र रांका, पदम बिनायकिया, बाबुलाल आच्छा, दिलीप दक, दीपक साँखला, मनोज रांका, गौतम रांका, प्रदीप मकाना, मुकेश बाफना, राहुल बाबेल, नरेन्द्र सुराणा, अशोक कोठारी, राजेश सुराणा, मुकेश गांग, नवलेश बुरड़, रवि बोहरा, धनेन्द्र डोसी, मोहित कांठेड़, पुष्पेंद्र चौधरी, अमित बाबेल, मुकेश गांग, रोहित मुथा, कमल जालोरी, नरेन्द्र गेलड़ा, संदीप खींचा, रूपचंद नाहर, पंकज दक, अशोक रांका, कमल पगारिया, शालीन मेहता, विमल खींचा, राजेश मेहता, पुष्पा बुरड़, गौतम संचेती, दीपचन्द कोठारी, ज्ञानचंद कोठारी, मंजू पंच, बिना रांका, मोनिका सकलेचा, इंद्रा सोनी, अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, पंकज सकलेचा, दिलीप भण्डारी, अभिषेक नाहटा, योगेंद्र मेहता, जितेन्द्र धारीवाल, राजेश रांका, धनपत श्रीश्रीमाल, तेजमल बुरड़, विनोद चोरड़िया आदि सम्मिलित हुये।

error: Content is protected !!