भाजपा विकास के नाम पर केवल राजनीति कर रही है –चौधरी

अजमेर / दूदू। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा विकास के नाम पर केवल राजनीति कर रही है। यह लोकसभा चुनाव देश में बदलाव का है।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी आज दूदू विधानसभा क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि देश में विकास के नाम पर चुनाव होने चाहिए । लोकसभा चुनाव मे लोग अपनी पंसद से अच्छे व्यक्ति, अच्छी पार्टी और विचारधारा को चुनकर भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार के दस साल के रिपोर्ट कार्ड का लोग गंभीरता से मूल्यांकन कर मुद्दों के हिसाब से वोट देंगे। भाजपा को दस साल शासन के बाद पांच साल और चाहिए, जबकि अग्निवीर योजना में सेना में सेवा करने वाले युवाओं को केवल चार साल देनाचाहते हैं। भाजपा के 400 पार के नारे और दावों में कोई दम नहीं है।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के आज पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर के साथ दूदू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नानण बिजोलाव दुदू सुल्तानिया लदाना भोजपुरा लसोडिया फागी मांदी परवण किशोरपुरा निमेड़ा आदि में तूफानी जनसंपर्क किया ।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के साथ मे दूदू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवजी राम खुर्डिया फ़ाग़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशन दाधीच.बी सी भाकर सरपंच दाँतरी गणेश डाबला अध्यक्ष सरपंच संघ मोजमाबाद पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गणेश राम खोजी कजोड़ गुर्जर रमेश धाभाई डॉ इश्तियाक़ अहमद आरिफ़ शेख़ तेजकरण चौधरी रामलाल अहलावत रामकरण कांतवा बलवंत चौधरी घासी राम गुर्जर मण्डल अध्यक्ष शंकर जाखड़ भेरूराम शेषमा मेवाराम गुर्जर सहित सैकडों कांग्रेसियो ने जनसंपर्क किया।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का दूदू विधान सभा क्षेत्र मे कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एव ग्रामीणो ने जगह-जगह माल्यार्पण कर साफा पहनकर स्वागत किया।

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली रविवार को आरांई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!