महावीर जयंती का विषाल शोभा यात्रा जुलूस सम्पन्न

जुलूस का जगह-जगह व्यापारिक संघो ने किया भव्य स्वागत
श्रीजी निकले नगर भ्रमण पर, हजारो की संख्या में भक्तोें ने लिया लाभ, महिलाओं ने घर के बाहर सजाई रंगोली,
विषेष रूप से पार्ष्वनाथ संगीत मंडली के द्वारा सुन्दर मनमोहक भजनो की प्रस्तुती दी गई

अजमेर 21 अपै्रल ( ) जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्मोत्सव चैत्र शुक्ला तेरस संवत 2081 के उपलक्ष्य में आज रविवार को भगवान महावीर स्वामी जन्मोत्सव पर विषाल रथ यात्रा में पू. पूज्य अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज के सुयोग्य षिष्य प.पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी मुनीराज, पूज्य मुनि श्री 108 सदानंद जी महाराज, क्षुल्लक श्री पूर्णानंद जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से निकाली गयी।
यह जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य विनीत कुमार जैन ने बताया कि इस शुभ अवसर पर प्रातः 5ः30 बजे जैन मन्दिर केसरगंज में राजा सिद्धार्थ के दरबार में ब्राहमी महिला मण्डल द्वारा बधाईयॉं गायी गयी एवं प्रातः 6ः00 बजे केसरगंज जैन मन्दिर से भगवान महावीर स्वामी की प्रभात फेरी निकाली गयी जो कि केसरगंज जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर दैनिक नवज्योति रोड, बाबू मौहल्ला, सेन्ट एन्सलम स्कूल, केसरगंज गोल चक्कर, आदिनाथ मार्ग पडाव, कबीर मार्ग, टीकमगंज, स्टेषन रोड, पुलिस चौकी केसरगंज होते हुए पुनः जैन मन्दिर पहंुची। तत्पष्चात् प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण श्रेष्ठी वयोवद्ध श्रावक श्रेष्ठी श्री सुमेरचंद जैन दनगसिया परिवार द्वारा किया गया। कमेटी के द्वारा ध्वजारोहरणकर्ता परिवार का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम उप-महापौर नीरज जैन का कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया व जुलूस के दौरान विधायक अनिता भदेल, सांसद प्रत्याषी भागीरथ चौधरी, पार्षद भारती श्रीवास्तव, रूबी जैन सहित अनेक पार्षदों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म मैत्री संघ द्वारा शोभायात्रा का सेन्ट एन्सलम्स, भारतीय मजदूर संघ जिला अजमेर, विष्व हिन्दु परिषद् सहित अनेक संगठनो ने शोभयात्रा का भव्य स्वागत किया।
मंत्री लोकेष जैन ढिलवारी ने बताया कि शोभा यात्रा में जैन समाज की ब्राहमी महिला मण्डल, आदि सृष्टि महिला मण्डल, स्वतन्त्र जैन चिन्तन महिला प्रकोष्ठ एवं सुनन्दा महिला मण्डल की महिलाओं द्वारा विषेष ड्रेस मे भगवान महावीर स्वामी एवं परम पूज्य संत षिरोमणी आचार्य विद्या सागर जी महाराज के संदेष देते हुए हाथो में पट्किाऐं लेते हुए शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई। आज मुख्य रथ के सारथी व खवासी सुमेरचन्द दिनेषचन्द विवेक नीरज दनगसिया परिवार, जिनवाणी रथ के सारथी प्रवीण कुमार राहुल कुमार दनगसिया एवं विपिन कुमार मनु कुमार बजाज परिवार के द्वारा किया गया तथा विषेष रथ जिसमें भगवान महावीर स्वामी जी की पदमास्न प्रतिमा विराजमान के सारथी विरेन्द्र कुमार नमन कुमार जैन बाड़मेर वाले परिवार रहे एवं प्रथम चवरकर्ता परिवार रूपेष कुमार सोनिल कुमार दनगसिया एवं सुमेरचन्द दिनेष चन्द विवेक कुमार नीरज कुमार दनगसिया परिवार रहे। शोभायात्रा में विषेष रूप से पार्ष्वनाथ संगीत मंडली के द्वारा सुन्दर मनमोहक भजनो की प्रस्तुती दी गई जिससे सुनकर सभी समाज बन्धु मोहक हुऐ व नृत्य करने पर मजबूर हो गये।
प्रातः 8ः30 बजे महावीर स्वामी की विषाल रथ यात्रा का जूलूस श्री 1008 पार्ष्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर महावीर मार्ग केसरगंज से शुभारम्भ होकर संत फ्रांसिस अस्पताल रोड, राजकीय महाविद्यालय चौराहा से मदनगोपाल रोड, आर्य समाज मार्ग, स्टेषन रोड़, मदार गेट, गंाधी भवन, चुड़ी बाजार, नया बाजार, चौपड़, कडक्का चौक, धान मंडी, दरगाह बाजार, नला बाजार, मदार गेट व भगवान आदिनाथ मार्ग पड़ाव होता हुआ केसरंगज जैन मन्दिर पर सम्पन्न हुआ। तत्पष्चात् दोपहर 2ः00 बजे भगवान महावीर स्वामी के अभिषेक व प.पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी मुनीराज के प्रवचन केसरगंज जैन मंदिर पर आयोजित किये गये । इस अवसर पर धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए उपाध्यय श्री मुनीराज ने कहा कि भगवान महावीर का संदेष ‘‘जीओ और जीने दो’’ एवं सत्य अहिंसा का जो संदेष भगवान महावीर स्वामी ने विष्व को दिया उसी से आज मानव का कल्याण हुआ है। आज के युग में भगवान महावीर के संदेष की जन-जन को आवष्यकता है। तत्पष्चात् सकल दिगम्बर जैन समाज अजमेर का सामूहिक भोजन दोपहर 3ः30 बजे से सायं 6ः00 बजे तक मेरवाड़ा स्टेट (भागचंद जी की कोठी) दौलत बाग रोड़ अजमेर पर रखा गया है। इसी क्रम में रात्रि में 7ः00 बजे मंदिर जी में महावीर भगवान की 1008 दीपको से व लेजर लाईट द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।
विषाल रथ यात्रा के जुलूस में जैन धर्म पर आधारित व भगवान महावीर स्वामी, आचार्य 108 विद्यासागर जी मुनीराज के जीवन पर आधारित एवं 24 तीार्थकरों पर आधारित लगभग 40 झांकिया, श्रीजी स्वर्णमयी सफेद घोड़ो का रथ, जिनवाणी रथ, ऐरावत हाथी, 11 घोड़े, उद्घोषक रथ, 7 बैण्ड, 21 ढोल, आदि सवारिया, ढोल बैण्ड बाजे, संगीत मंडली के साथ हजारों धर्मालम्बी सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया। जुलूस में ब्राहमी महिला मण्डल, सुन्नदा महिला मंडल, आदि सृष्टि महिला मंडल व स्वतन्त्र जैन चिन्तन महिला प्रकोष्ठ महिला मंडल की महिलाओं द्वारा विषेष झांकी सजाई गई। शोभा यात्रा में एक संत अरिहन्त सा, जिनशासन, विधाधर से विद्यासागर, पचं पहाड़ी, माता के सोलह स्वप्न, आचार्य श्री की विष्व को देन, पलने में महावीर स्वामी, तपस्या करते हुए महावीर स्वामी, वर्तमान को वर्धमान की आवष्यकता है, महावीर भगवान का तप, गिरनार जी, महावीर भगवान का रथ, कैलाष पर्वत, फास्ट फ्रुट ना खाने की प्रेरण, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के महान त्याग, महावीर भगवान का जन्म कल्याणक, आ. श्री विद्यासागर जी महाराज के आजीवन त्याग, श्री महावीर स्वामी के पंच कल्याणक दृष्य, संसार रचना, टिले का रहस्य, पूर्णायु, महावीर भगवान का अभिषेक, आर्चाय श्री का नौका विहार, नारेली-षांतिपूर्ण आदर्ष स्थल, आचार्य पद पदारोहण, भगवान महावीर स्वामी रथ, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज व प्रतिभा स्थली झांकिया विषेष आकर्षण का केन्द्र रही। जूलूस में बच्चे पंचरगी ध्वज, गुब्बारे व धर्म ध्वजा लेकर ‘‘जीओ और जीने दो’’ महावीर स्वामी की जय’’ के जयकारे लगाते हुए आगे आगे चल रहे थे। जुलूस में महिलाऐं पीले वस्त्र व पुरूष स्वेत वस्त्र पहनकर चले। जुलूस का बाबू मौहल्ला, पल्लीवाल जैन मन्दिर केसरगंज, जिया लाल मार्केट, गोल चक्कर, केसरगंज व्यापारिक संघ, मोटर पार्टस एसोसिएषन, वैष्य समाज अजमेर, मदार गेट व्यापारिक संघ, नया बाजार, दरगाह बाजार में ख्वाज मोईनुद्धीन चिष्ती के बाहर मुस्लिम भाईयो द्वारा समाज के बन्धुओं की एवं कमेटीयों की सदस्यों की दस्तारबंदी की गई एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। गंगा जमुनी तहजीब के तहत मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन बढ़ारी, मंत्री लोकेष जैन ढिलवारी एवं प्रमोद सोनी, राजकुमार पॉण्डया सहित समस्त कमेठी के द्वारा मुस्लिम भाईयो का भी स्वागत किया गया साथ ही अजमेर के कई स्थानों पर व्यापारिक संघो द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। जैन समाज की महिलाओं ने अपने-अपने निवास स्थान के बाहर रंगोली सजाई। शोभा यात्रा को लेकर समाज की महिलाओं व पुरूषों व बच्चों में काफी जोष व उत्साह था।
इस दौरान मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन बढारी, मंत्री लोकेष जैन ढिलवारी, अभय कुमार साहबजाज, स्वदेष ढिलवारी, अषोक जैन एडवोकेट, वीरेन्द्र कुमार जैन बाडमेर वाले, विनीत कुमार जैन साहबजाज, वीरेन्द्र जैन बढारी, नीरज जैन सुथनिया, विनीत जैन उन्नैरिया, राहुल जैन पंचगईया, हेमन्त जैन पॉण्डया, धनेष दनगसिया, सुनील ढिलवारी, सुभाष चड़ौसिया, राकेष घीया, ललित पॉण्डया, राजकुमार पॉण्डया, सुनील साहबजाज, हेमन्द्र बढ़ारी, विनीत कोठारी, अरूण कोठारी, प्रदीप महतिया, रामभरोसीलाल साहबजाज, मनीष साहबजाज, रमेषचन्द जैन टेन्ट, दिनेषचन्द दनगसिया सहित सभी गणमान्य महानुभाव व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

(पवन जैन बढ़ारी)
अध्यक्ष
अजमेर
मो. 9829071051

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!