स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन

अजमेर । जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में फॉदर कॉसमॉस शेखावत के नेतृत्व में प्रकाश जैन की अध्यक्षता में सेंट एंसलम्स स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूल से आए छात्र छात्राओं, शिक्षकों , आंगनवाड़ी सेविकाओं, रोटरी लायंस और अन्य संगठनों से आए पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर भारती श्रीवास्तव ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए 18 साल की उम्र के छात्र छात्राओं को पहली बार वोट करने वालों को सपरिवार वोट करने की अपील की।
इस अवसर पर एसपी देवेंद्र कुमार, अभिषेक खन्ना सीईओ जिला परिषद, एसडीएम शिवाक्षी खंडाल, राजगढ़ धाम से चंपा लाल सैनी महाराज,मोहम्मद अली बोहरा,स्वामी अशोक गाफिल प्रमुख धर्म गुरु उपस्थित रहे और उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। सर्वधर्म मैत्री संघ के पदाधिकारीयों में डॉ लाल थदानी, सूरज गुर्जर, हरदीप सिंह , कश्मीर सिंह , दिलीप सिंह छाबड़ा, धम्म विक्रम सिंह, मेहमूद खान आदि ने व्यवस्था संभाली । गोपाल कृष्ण वर्मा, दिलीप सिंह छाबड़ा, रवि कुमार चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
फादर नेनसल ने आभार व्यक्त किया । मंच का संचालन प्रकाश जैन ने किया ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!