आनासागर झील के किनारे बनी तोड़ी गई। दीवार ,( डोली )को वापिस बनाने की मांग

हादसों से बचाने के लिए चेतावनी सूचना पट्ट लगाए जाए
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि अजमेर की सुप्रसिद्ध आनासागर झील में रोज हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटकों का अनजाना रहता हैं बावजूद इसके प्रशासन द्वारा आनासागर से जलकुंभी निकलने के प्रबंधन में रीजनल कॉलेज चौपाटी के पास स्थित आनासागर में गिरने से बचने के लिए पक्की डोली को करीब 15 फुट लंबाई में तोड़ दिया है और वहां स्थित खुले पानी में जलकुंभी उगी हुई है जिससे गफलत में किसी भी व्यक्ति का पैर उसपर घास समझकर पड़ सकता है और वह उसी वक्त आनासागर में डूब सकता है। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता व महामंत्री प्रवीण जैन ने प्रशासन से मांग की है कि इस खुले हुए स्थान पर अस्थाई रोक का इंतजाम करें ताकि गफलत में। किसी की जान जोखिम में न पड़े और जलकुंभी निकलने का काम भी सुचारू रूप से चलता रहे।विजय पांड्या ने कहा कि सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है कि स्थानीय प्रशासन खुले हुए स्थानों पर सुरक्षा का इंतजाम करे ताकि अनावश्यक हादसों से बचा जा सके।
मांग करने वालों में किशन गुप्ता, भगवान चंदीराम,प्रवीण जैन, अशोक बिंदल,सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल,गिरीश लालवानी, सुरेश चारभुजा,नरेंद्र सिंह छाबड़ा, विवेक जैन, जय गोयल, राजीव जैन निराला, पंकज गंगवाल, महावीर कासलीवाल, बालेश गोहिल, राजकुमार गर्ग, जरनैल सिंह, विजय पांड्या, सुनील गदिया आदि हैं।
सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678 ई

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!