लोकतंत्र के महा पर्व पर दिव्यांगो को सत प्रतिशत मतदान के लिए किया जागरुक

अजमेर 24 अप्रेल 2024 राजस्थान महिला कल्याण मंडल चचियावास अजमेर द्वारा सम्मिलित दिव्यांगजन उदय समूह की त्रैमासिक बैठक आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम ग्राम बाबायचा में उदय समूह अध्यक्ष श्री नटवर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई, इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा योजना से दिव्यांग जनों को जोड़ना उनको आ रही चुनौतियां को जानना व समाधान करना, दिव्यांगजनों की सहायता करना , दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया, पेंशन अप्लाई, बस पास, रेल पास बनाने की प्रक्रिया बताई गई, साथ ही आरपीडब्ल्यूडी एक्ट 2016 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ,आस्था कार्ड की पात्रता और फायदे पर चर्चा की गई साथ ही समुदाय और दिव्यांगजन सहित आमजन को आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान देने का संदेश दिया गया
उपरोक्त जानकारी आरएमकेएम से सी.एम.एम. कम्यूनिटी मोटिवेटर मेंस्ट्रिम बाबूलाल सारसर द्वारा दी गई उदय समूह का ब्लॉक, व जिला स्तर पर भी गठन किया जाना है को लेकर चर्चा की गई। बैठक में आरएमकेएम संस्था से मॉनिटरिंग और ट्रेनिंग कोर्डिनेटर श्रीमति श्रेया तिवारी एवं सीबीआर वर्कर देवाराम जी का विशेष योगदान रहा बैठक का समापन अध्यक्ष साहब के धन्यवाद के साथ किया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!