21 लाख के अनुदान से किसान वंचित

अंराई। अरांई के समीप सांदोलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति में अनियमिताओं व गडबडझाले को लेकर संचालक कमेटी ने गुरूवार को जिला कलेक्टर वैभव गालरिया से मुलाकात की। इस दौरान कमेटी के कार्यकर्ताओं ने कलक्टर को किसानों को मिलने वाले कृषि अनुदान के वितरण के इक्कीस लाख रू पये अटके होनें की बात कही। उन्होनें बताया कि कृषि अनुदान नहीं मिलने से किसानों को परेशानिया झेलनी पड रही है। इसके साथ ही कमेटी ने सान्दोलिया में स्थित मिनी बैंक के खातों की जांच निष्पक्ष कराने की मांग की। समिति के अध्यक्ष भागचन्द जाट ने जिलाधीश को बताया कि मिनी बैंक व्यवस्थापक ने महात्मा गॉधी रोजगार गारन्टी योजना के कई फ र्जी खाते खोल रखे है। इस कारण व्यवस्थापक ने रिकार्ड अपने पास जब्त कर रखा है। कमेटी ने उक्त रिक ार्ड को जल्द सहकारी समिति मे मगंवाने की मांग कि। इस पर जिला कलक्टर ने मामले को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों से मामले की जानकारी मांगी। उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड, सदस्य सांवर लाल रियाड, शिवराज अडसिवाल, शिवराज चुनिया, रामलाल चुनिया, घीसा लाल बैरवा आदि पदाधिकारियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
यह है मामला :- ग्राम सेवा सहकारी समिति सान्दोलिया में अध्यक्ष भागचन्द जाट ने बताया कि समिति के रिकार्ड में लाखों रूपये का घोटाला है। कमेटी द्वारा रिकार्ड मांगने पर व्यवस्थापक विश्राम चौधरी रिकार्ड लेकर फरार हो गया। कमेटी ने आरोप लगाया कि समिति में लगे व्यवस्थापक की नियुक्ति भी अवैधानिक तरीके से की गई है। कमेटी ने घोटाले में अन्य कई अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है। उन्होनें बताया कि सांदोलिया मिनी बैंक हमेशा बन्द रहता है जिससे बैंक में लेन देन करने वालों को समस्याओं का सामना करना पड रहा है। व्यवस्थापक की पूर्व में कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग के अधिकारियों की मिलिभगति के कारण व्यवस्थापक अपनी मनमर्जी करने पर उतरा हुआ है। इस मामले में गांव के लोगों में तनाव की स्थिति बनी है।
-मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!