अजमेर में गुलाब मेला 10 फरवरी को

अजमेर। अजमेर में वर्षों बाद गुलाब के फूलों की प्रदर्शनी आगामी 10 फरवरी को गुलाब मेला-2013 अजमेर क्लब में लगाया जाएगा जिसमें कोई भी व्यक्ति अपने गुलाब के फूलों के साथ-साथ अन्य फूलों का प्रदर्शन भी कर सकेगा। संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में आज सायंकाल रो$ज सोसायटी ने गुलाब मेला आयोजित करने का निर्णय लिया जिसमें 4 तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। नं. 1.रोज कंटेस्ट इसमें गुलाब के 8 तरह के फूलों का प्रदर्शन होगा। 2. सीजनल फ्लॉवर कंटेस्ट इस प्रतियोगिता में वर्तमान मौसम के फूलों जिनमें डान्टस, सेलेविया, पैंजी, सिनेरेरिया, नेस्टेशियम, पिटोनिया, ऑस्टर, डेलिया, जेरेनियम तथा डॉग फ्लॉवर। 3.फ्लॉवर पॉट अरेंजमेंट कंटेस्ट इसके तहत गुलाब मेले में ही मौके पर गुलाब के पौधों को फ्लॉवर पॉट में तत्काल सुसज्जित कर लगाने का कार्य होगा। 4.फोटो कॉम्पिटिशन ऑफ गुलाब मेला इस प्रतियोगिता में 10 फरवरी को लगाए गुलाब मेले के खींचे गये फोटो की प्रतियोगिता होगी। फोटोग्राफर गुलाब मेले के फोटो बिना किसी एडिट के उन्हें निम्न 2 ई-मेल पर 11 फरवरी की रात्रि 8 बजे तक भेज सकेंगे-(1) किरण डॉट सोनी डॉट गुप्ता एड द रेट जी मेल डॉट कॉम (2) इन्फो एड द रेट जालोरी डॉट कॉ डॉट इन
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रो$ज सोसायटी अजमेर के अध्यक्ष एवं प्रमुख नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप शर्मा, सचिव श्री रिखब जालोरी, कोषाध्यक्ष अमन कुमार तथा लाईफ मेम्बर श्री दीपक ब्र्रह्मवर मौजूद थे।
डॉ. अनूप शर्मा ने बताया कि गुलाब मेले का उद्घाटन 10 फरवरी को संभागीय आयुक्त श्रीमती किरण सोनी गुप्ता करेंगी और सायंकाल 5 बजे विजेताओं को भी संभागीय आयुक्त द्वारा ही पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। बैठक में गुलाब मेले के लिये श्री रिखब जालोरी को समन्वयक बनाया गया जिनका मोबाईल नं. है – 9636877771

error: Content is protected !!