पर्यावरण की रक्षा के लिए जन जागृृति अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें। विकल्पो को अपनाएं के तहत महावीर इन्टरनेशनल, स्पर्श केंद्र के चेयरपर्सन उषा जैन सचिव निकिता जैन द्वारा स्वर्णिम जयन्ति महोत्सव के तृतीय दिवस किड्स वर्ल्ड प्ले स्कूल में आज दिनांक 03.07.2024 को विद्यालय के विद्यार्थियों, स्टाफ को महावीर इंटरनेशनल की उषा जैन निकिता जैन व प्रधानाध्यापिका मीना दोसी , ने सिंगल यूज प्लास्टिक को काम में न लेने, साथ ही सभी बच्चों को पर्यावरण रक्षा हेतु वृक्षारोपण कर उनकी सार सम्भाल करने की शपथ दिलाई गई। और बच्चों को कपड़े की थैली वितरण की गयीं।कार्यक्रम में अजय जैन विजय पाण्ड्या व युवा समाजसेवी कमल गंगवाल ने सहयोग किया।अंत में प्रधानाध्यापिका ने उषा जैन व अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
उषा जैन
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श
+91 98285 26677