पेंषन दावें समय पर भिजवाने के निर्देष

अजमेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि. के सचिव (भविष्य निधि) ने समस्त कार्मिक अधिकारियों /कार्यालयाध्यक्षों को निर्देष दिए है कि वे कर्मचारी पेेंषन योजना के सदस्यों के पेंषन दावें सदस्य की सेवानिवृति पर समय पर भिजवाना सुनिष्चित करें। पेंषन दावों के प्रस्तुतिकरण में विलम्ब के लिए संबंधित कार्यालयाध्यक्ष उत्तरदायी होगें।
सचिव (भविष्य निधि) ने एक परिपत्र जारी कर  बताया कि सदस्य द्वारा 58 वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने पर ही उसकी योजना से सदस्यता समाप्त हो जाती है ऐसे में उसके कार्यालयाध्यक्ष द्वारा पेंषन दावा आवष्यक दस्तावेज संलग्न करते हुए वृत लेखाधिकारी के माध्यम से क्षेत्रीय आयुक्त कर्मचारी प्रावधायी निधि जयपुर या उनके उप क्षेत्रीय कार्यालय को भिजवाया जाना चाहिए।
विद्युत निगम द्वारा 16 हजार 240 जन समस्याओं का निस्तारण

अजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अधीक्षण अभियंता एवं सहायक अभियंता मुख्यालयों पर लगाये गये जन समस्या समाधान षिविरों में चालू वित्तीय वर्ष के नवम्बर माह तक 16 हजार 240 समस्याओं का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गयी है।
निगम के तकनिकी निदेषक श्री बी.एल. माहेष्वरी ने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक कुल 903 जन समस्यायें दर्ज की गयी जिसमें से 889 जन समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्हांेेेने बताया कि अधीक्षण अभियंता मुख्यालय पर निस्तारण की गई जन समस्याओं में सीकर में 236 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि अजमेर जिला सर्किल में 197, प्रतापगढ़ में 152, झंुझुनंू में 102, राजसमन्द में 76, चितौड़गढ़ में 57, नागौर में 42, बांसवाड़ा में 16 तथा अजमेर शहर सर्किल में 11 समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
तकनिकी निदेषक ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्यालयों पर चालू वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक कुल 15 हजार 538 जन समस्याओं को पंजीकृत कर 15 हजार 351 समस्याओं का निस्तारण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निपटाई गयी जन समस्याओं में झुंझुनूं में 6 हजार 413 समस्याओं का निस्तारण किया गया जबकि सीकर में 2 हजार 533, भीलवाड़ा में 2 हजार 210, डूंगरपुर  में 590, उदयपुर में 570, राजसमन्द में 935, नागौर में 530, बांसवाड़ा में 445, चितौड़गढ़ में 437, प्रतापगढ़ में 344, अजमेर जिला सर्किल में 306 तथा अजमेर शहर में 38 जन समस्याओं का निस्तारण किया गया है।
error: Content is protected !!