बडाखेडा शिविर दौरान 30 पट्टें वितरित

 
ब्यावर।  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को अजमेेर जिले की जवाजा पंचायत समिति के दुर्गम पहाडियांे के मध्य स्थित बडाखेडा ग्राम में आयोजित शिविर दौरान शिविर 30 जरूरतमंद व्यक्तियों को आवासी पट्टे प्रदान कियेगए।  प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीतसिंह, टॉडगढ तहसीलदार रामप्रकाश,  , पंचायत समिति जवाजा के प्रधान किशन महाराज तथा पीसीसी स्टेट सैक्रटरी (अभाव अभियोग) अभिषेक सिंह चौहान द्वारा  सामूहिक रूपसे  बड़ाखेड़ा पंचायत के ग्राम रूपनगर अरनाली निवासी  सर्वश्री पृथ्वीपाल सिंह / लक्ष्मण सिंह,  अजीत सिंह / पूर्ण सिंह, अर्जुन सिंह / उदयसिंह,  पूर्ण सिंह / राम सिंह  तथा बड़ाखेड़ा  की श्रीमती लक्ष्मी / दुर्ग सिंह को पट्टे वितरित किये। इसमौके पर जवाजा बीडीओ केसरसिंह रावत सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा बड़ाखेड़ा सरपंच श्रीमती आशा देवी, पूर्व उपप्रधान भूरसिंह सहित क्षेत्रा के प्रतिनिधि तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।
बड़ाखेड़ा की राजकीय सीनियर स्कूल परिसर में आयोजित इस शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 34 नामान्तरणकरण,  22 पासबुक आदिनांक करने व 26 नकलें जारी करने के कार्य के साथ ही   राजकीय प्राथमिक विद्यालय  अमरपुरा हेतु  2 बीघा भूमि आंवटन  एवं  पंचायतक्षेत्रा में आबादी विस्तार केलिए करीब 22 बीघा भूमि का आवंटन कार्यवाही संबंधित कार्य किया गया।   ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज ने  178 जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्रा,  11 जाति प्रमाण पत्रा एवं 18 मूल निवास प्रमाण पत्रा ज़ारी किये,   10 आवेदनपत्रा पेंशन स्वीकृति के,  इन्दिरा आवास संबंधी 9 यू0सी0 एवं 10 सी0सी0 प्रमाणपत्रा संबंधी कार्यवाही अंजाम दीगई। निर्मलय भारत अभियान के तहत राजकीय  प्राथमिक विद्यालय आडाबाला में शौचालय निर्माण कराने का प्रस्ताव बनाया गया।   जल-संसाधन विभाग द्वारा  रूपनगर अरनाली, पाडाबगड ़ व लोलेलाव तालाबों की नहरों के मरम्मत कार्य कराने वित्तवर्ष 2013-14 में सम्मिलित करने का प्रस्ताव लिया गया।
शिविर का अजमेर जिला प्रशासन की ओर से लगाये निरीक्षण अधिकारी सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर0एल0 माथुर व अधिशासी अभियंता अमरसिंह द्वारा जायज़ा लिया गया तथा तत्संबंधित आवश्यक निर्देेश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये गए।
शिविर में  श्रमकल्याण विभाग के पतिनिधि की अनुपस्थित पर शिविर प्रभारी इन्द्रजीत सिंह के परामर्शानुसार  किसान मजदूर शक्ति संगठन के कार्यकर्ता तेजसिंह ने  शिविर दौरान 30 व्यक्तियों से  भवन एवं अन्य सह निर्माण कर्मकार के हिताधिकारी योजना हेतु पंजीयन केलिए आवेदनपत्रा भरवा कर सराहनीय कार्य किया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग टीम ने 6 फार्म पालनहार योजना हेतु भरवाये।   सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा ग्रामपंचायत के अनुरेाध पर बराखन से कालादांता होते हुए अमरपुरा तक 3 किमी तथा  चेतना केन्द्र बड़ाखेड़ा  से आपातोंका बाड़िया तक करीब ढाई किमी0 दो सम्पर्क सड़को के डामरीकरण का प्रस्ताव तेैयार किया।  सम्पर्क सड़क तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने ग्रामीणों की मांग पर आडाबाला में नये विद्यालय में  तथा  तीकलिया बाड़िया में एक-एक नवीन हैण्डपम्प खुदवाने का प्रस्ताव अग्रिम उच्च स्तरीय कार्यवाही हेतु तैयार किया। सहकारिता विभाग ने 6 लोन नोडयूज प्रमाणपत्रा तैयार कर ़ ऋण आवेदन हेतु 7 नये सदस्य बनाए।   विद्युत विभाग द्वारा  2 खराब मीटर बदले गए तथा  सर्विस लाईन संबंधी  जरूरी कार्य पूर्ण होने की शर्त के साथ ही जरूरतमंद 10 बीपीएल व्यक्तियों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की जानकारी दी। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को प्रचार साहित्य वितरण करने के साथही  मिट्टी जांच हेतु चार नमूने संकलित किये ।  शिविर में आयुर्वेद विभाग ने 64 मरीज को देखकर उन्हें राहत दी  एवं   चिकित्सा विभागीय टीम ने 4 ब्लड स्लाईड ली तथा 50 मरीजों की जांचकर उन्हें उपचार प्रदान किया ।                                      रोडवेज  के  प्रतिनिधि  गोपीसिंह द्वारा शिविर में  16 वरिष्ठ नागरिक पहचान कार्ड, 5 विकलांग पहचान कार्ड व एक श्रवणबाधित हेतु पहचान कार्ड बनाकर सराहनीय कार्य किया गया। महिला व बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर रेखा चौधरी ने  आखरिया ग्राम में नया आंगनबाडी केन्द्र खुलवाने तथा  आड़ाबाला ग्र्राम स्थित  केन्द्र हेतु नये  भवन निर्माण संबंधी प्रस्ताव अग्रिम कार्यवाही हेतु बनाया। पशुपालन विभाग की टीम ने शिविर मोैके पर पंचायत क्षेत्रा के 340 पशुओं के टीकाकरण करने, 15 की चिकित्सा, 260 को डोजिंग तथा 320 पशुओं हेतु मिनरल मिक्सचर सप्लाई करने का कार्य किया।  शिविर में ग्राम सरपंच ने  ग्राम जिलेदार का बाड़िया में प्राथमिक विद्यालय खुलवाने ,  पंचायत के विभिन्न विद्यालयों में रिक्त शिक्षक पद को भराने,  राजकीय प्राथमिक विद्यालय  अमरपुरा, बडाखेडा  व उच्च प्राथमिक विद्यालय रूपनगर अरनाली की चारदीवारी  निर्माण बाबत्,   राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडाखेड़ा में दो अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण , बड़ाखेड़ा पशुचिकित्सा में  रिक्त चल रहे चिकित्सक व चिकित्सा कर्मियों को भरवाने संबंधी समुचित कार्यवाही हेतु शिविर प्रभारी से अनुरोध किया।
बालक मनोज को निशक्तता का तथा दुर्गा को मिला पहचान का तुरन्त मिला  प्रमाणपत्रा 
शिविर में  ग्राम जिलेदारों का बाड़िया का 7 वर्षीय बालक मनोज सिंह उसके पिता  भंवर सिंह के साथ पहुंचा तो शिविर प्रभारी  के निर्देश पर डॉ0 सूरजसिंह व डॉ0 जगदीश सिंह ने संयुक्त रूपसे उसे चैक किया । बालक 75  प्रतिशत शारीरिक विकलांग से ग्रस्त पाया गया।  ऐसी स्थित में उसे चिकित्सकों ने त्वरित कार्यवाही करतेहुए हाथोंहाथ  निःशक्तता प्रमाणपत्रा प्रदान कर राहत दी। अब यह निशक्त बालक विभिन्न योजनाओं के तहत इस प्रमाणपत्रा का उपयोग कर लाभान्वित हो सकेगा।
इसी तरह शिविर में  पूर्ण विकलांगग्रस्त एक दुर्गा नामक बालिका  अपने परिजन के संग आयी तो रोड़वेज के प्रतिनिधि ने स्थिति को भांपतेहुए  उसको मात्रा पांच मिनिट में विकलांगता पहचान प्रमाणपत्रा रोड़वेज की ओर से बनवाकर सुलभ करा दिया। जिसपर बालिका परिजन ने इस त्वरित कार्यवाही के प्रति आभार दर्शाया।

अनाथ पुष्पा व रेखा हेतु तुरन्त भराया पालनहार योजना का फार्म 
बड़ाखेड़ा पंचायत के  रूपनगर अरनाली की 80 वर्षीय वृद्ध  महिला  श्रीमती कंकू  पत्नी  स्व0 राम सिंह अपने स्वर्गीय पुत्रा  मंगलसिंह की दो पुत्राी पुष्पा (12) व रेखा ( 8) जिनकी परवरिश वह उसे मिलरही 500 रूपया मासिक विधवा पेन्शन से कर रही है, शिक्षक अजमालसिंह की प्रेरणा से शिविर स्थल पहंुची तो शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीतसिंह ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के प्रतिनिधि बाबूलाल बागरानी से फार्म भरवाने हेतु निर्देश । निर्देशों की पालना करते हुए श्री बागरानी ने इन बालिकोंके हितार्थ्र पालनहार योजना का फार्म हाथोंहाथ भरवा लिया गया।  इस कार्यवाही से वृ़़द्ध कंकू ने  आभार व्यक्त करतेहुए कहा कि उसकी एवं अनाथ बच्चों की भगवान एवं  सरकार दोनों ने सुनवाई  की है। इससे अनाथ बालिकाओं की ठीकसे परवरिश हो सकेगी ।इस योजना कश्री बागरानी के अनुसार  अब इन बालिकाओं के पालन हेतु 675 रूपया मासिक आर्थिक सहायता श्रीमती कंकू को मिलना लगभग तयसा है ।
भालेरिया क्षेत्रावासियों  का बकरीपालन से है विशेष लगाव
जवाजा पंचायत समिति क्षेत्रा की पंचायत बडाखेड़ा, बनजारी, बामनहेड़ा, बराखन , आसन, टॉडगढ  व मालातों की बेर जिन्हें भालेरिया क्षेत्रा कहा जाता है।  इस क्षेत्रा में भेड़, भैंस व गाय प्रजाति के पशुओं की संख्या नगण्य है लेकिन बकरियों की संख्या 15 हजार के लगभग है।  बकरियों के पालन के प्रति लोगों की रूचि है इसकी वजह पहाड़ी क्षेत्रा में  वनस्पति व अन्य सामग्री की समुचित उपलब्धता  बकरी की परवरिश की दृष्टि से अच्छा व पर्याप्त  होना तथा लोगों की भी बकरीपालन में रूचि का  होना है। यह खुलासा  बड़ाखेडा के पशुधन सहायक एवं चिकित्सा अधिकारी बराखन डॉ0 सुरेश चौहान ने शिविर दौरान की।  ग्रामपंचायत बड़ाखेड़ा श्रीमती आशा देवी का कहना है । बकरीपालन हेतु अन्य दृष्टि से इसक्षेत्रा में समुचित पशुपालन विभाग के स्टाफ की आवश्यकता है
error: Content is protected !!