प्रधानमंत्री उत्कृष्ट महाविद्यालय, शासकीय नेहरू पीजी कॉलेज बुढ़ार जिला शहडोल मध्य प्रदेश की प्राचार्या डॉ. संगीता मासी और अध्यक्ष एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो भारत के डॉ अश्वनी कुमार दुबे के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
यह करार शैक्षणिक, अनुसंधान, शैक्षिक योजना, शिक्षण अधिगम सामग्री का आदान-प्रदान के उद्देश्य के साथ संयुक्त रूप से अल्पकालिक शैक्षिक कार्यक्रम, सेमिनार, सम्मेलन, संगोष्ठी, कार्यशाला, संकाय विकास और अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित करने के लिए किया गया है।
अकादमिक स्टाफ सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में ईएसडब्ल्यू सोसाइटी खजुराहो के आजीवन सदस्य डॉ. शम्स उल हक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता मासी ने हस्ताक्षरित फाइल का आदान-प्रदान किया। इस करार से दोनों संस्थाओं के ऐडमिशन एवं शोधकर्ताओं के बीच में खुशी की लहर दौड़ गई।
