अजमेर, 13 अगस्त। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को सहायक सांख्यिकी अधिकारी (आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2024 का सिलेबस आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 5 अगस्त 2024 को सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 43 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती के अंतर्गत 10 सितंबर 2024 रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है । आयोग द्वारा उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को किया जाना प्रस्तावित है।