वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में सहायक नवाचार निदेशक दीपन साहू ने की शिरकत

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में छात्राओं को स्टार्टअप के गुण सिखाने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से “लर्न एंड अर्न स्टार्टअप आईडिया वर्कशॉप” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के सहायक इनोवेशन निदेशक दीपन साहू, प्राज्ञ कॉलेज, बिजयनगर के सचिव अनुराग चोरडिया व आल इंडिया जैन माइनॉरिटी फेडरेशन के राज्य अध्यक्ष विमल जी रांका ने शिरकत की।

सर्वप्रथम महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढा ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि हमारा ध्येय छात्राओं को “लर्न और अर्न” मन्त्र के आधार पर आगे बढ़ाते हुए महिला सशक्तिकरण और छात्राओं की शिक्षा के लिए आये-दिन नवीन अभिगम अपनाना है। यह सभी व्याख्याताओं की मेहनत और छात्राओं की लग्न का ही परिणाम है की आज वर्द्धमान की छात्राएं विश्व भर में एक अलग पहचान बनाए है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल के सहायक इनोवेशन निदेशक दीपन साहू ने छात्राओं को स्टार्टअप करने के तीन मुख्य आयामों क्रमशः जिज्ञासा, रचनात्मकता और नवीन विचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उद्यमी यात्रा के लिए उनका मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने महाविद्यालय में महानगरीय सुविधाएँ प्रदान कराने हेतु प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय भौतिक एवम शैक्षणिक विकास से नए आयाम स्थापित करने में सफल रहा है। महिला शिक्षा जगत में रचनात्मक एवम व्यक्तित्व निर्माण के क्षेत्र में सृजनकारी बहुद्देशीय परिवर्तनों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए श्री वर्द्धमान ग्रुप के शिक्षण संस्थान क्वालिटी एजुकेशन के साथ-साथ स्किल आधारित शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है।

कार्यक्रम के अंत में वर्द्धमान शिक्षण समिति मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने पधारे हुए अतिथियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए कहा की हमारे महाविद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है की सूर्य के समान प्रकाशमान अतिथि हमारे प्रांगण में पधारे और छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का संचालन पूजा कांजानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अकादमिक प्रभारी डा. नीलम लोढ़ा सहित समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।

error: Content is protected !!