अजमेर, 3 सितम्बर 2024: अजमेर शहर की सड़कों की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। मुख्य मार्गों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे हाल ही में कई दुर्घटनाएँ हुई हैं। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि दुर्भाग्यवश, दुर्घटनाओं में कई वाहनचालक दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं व हाल ही में एक महिला की भी मृत्यु हो गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में नालों के चैंबर्स भी सड़क से बाहर आ रहे हैं, जिससे वाहनचालकों को गंभीर चोटें लग रही हैं।
महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता और संरक्षक भगवान चंदीराम ने जानकारी दी कि ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया जाएगा कि शहर के प्रमुख मार्गों पर आवारा जानवरों की भरमार हो गई है, जो दुर्घटनाओं का एक अन्य प्रमुख कारण बन रहे हैं। ये जानवर सड़कों पर बेधड़क घूमते हैं, जिससे वाहनचालकों को बार-बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ जाता है।
इस गंभीर समस्या को लेकर महासंघ और अजमेरवासियों में भारी आक्रोश है। अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए एक ज्ञापन तैयार किया है, जिसे मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा को सौंपा जाएगा। इस ज्ञापन में अजमेर की सड़कों की मरम्मत, आवारा जानवरों की रोकथाम, और नालों के चैंबर्स में सुधार की मांग की गई है, ताकि शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
**सीए विकास अग्रवाल**
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678