क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने की माँग, उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

एक सप्ताह में क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक नही कराने पर आमरण अनशन की दी चेतावनी

अजमेर 4 सितंबर ( ) कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक ए व अजमेर उत्तर ब्लॉक बी की और से प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद तथा कांग्रेस महासचिव नौरत गुजर के संयुक्त नैतृत्व में कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों ने आज जिला कलेक्टर अजमेर श्रीमती भारती दीक्षित को ज्ञापन देकर अजमेर की क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से आम नागरिकों को हो रही परेशानी के कारण इन्हे शीघ्र ही ठीक कराने की माँग करते हुए ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में अजमेर की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक नही कराया गया तो मजबुरन कांग्रेसजनों को आमरण अनशन जैसे आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l
कांग्रेस कमेटी अजमेर उत्तर ब्लॉक बी के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व उत्तर ब्लॉक ए के ब्लॉक अध्यक्ष वाहिद मोहम्मद ने बताया कि जिला कलेक्टर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि अजमेर की लगभग सभी प्रमुख सड़के काफी जीर्ण शीर्ण हालत में पहुँच गयी है, मुख्यतः कचहरी रोड़, स्टेशन रोड़, मार्टिंडल ब्रिज के पास, पृथ्वीराज मार्ग, सोनी जी की नसिया मार्ग, नौसर घाटी सहित अन्य सभी जगह की सड़कों की हालत ऐसी दयनीय स्थिति में पहुँच गयी है कि आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है l क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण गत दिनों कचहरी रोड़ पर एक महिला की मृत्यु हो गयी थी उससे पूर्व एक पुरुष की भी मृत्यु हो चुकी है l सड़कों पर हो रहे गड्डों के कारण छोटी मोटी दुर्घटनाएं तो आम बात हो गयी है तथा अब तक सैकड़ों लोग चोटग्रस्त हो चुके हैं l
ज्ञापन में लिखा है कि आये दिन इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में इस संबंध में समाचार प्रसारित व प्रकाशित होने तथा कांग्रेस पार्टी सहित कई संगठनों द्वारा अनेक बार जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद यह समस्या जस की तस बनी हुई है l
ज्ञापन में जिला कलेक्टर से मांग की गयी है कि सुरसा के मुहं की तरह फैलती जा रही क्षतिग्रस्त सड़कों की समस्या का शीघ्रातीशीघ्र समाधान कर आम नागरिकों व राहगीरों को हो रही परेशानी से राहत दिलाने का कष्ट करें तथा यदि एक सप्ताह में इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर आम नागरिकों को राहत नही पहुंचाई गयी तो मजबुरन कांग्रेसजनों को आमरण अनशन जैसे आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी l
शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद ने बताया कि इससे पूर्व समस्त कांग्रेसजन ज्योतिबा फुले सर्किल पर एकत्रित होकर वहाँ से जिला प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, नगर निगम अजमेर महापौर ब्रजलता हाड़ा, अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण की विधायक श्रीमती अनिता भदेल आदि के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च कर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा वहाँ प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिला कलेक्टर श्रीमती भारती दीक्षित ने इस संबंध में शीघ्र ही ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया l
जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस सचिव कैलाश झालीवाल, अजमेर उत्तर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, सेवादल अध्यक्ष देशराज मेहरा, सर्वेश पारीक, महेंद्र जोधा, आरिफ खान, नरेश सोलीवाल, विकास चौहान, प्रिंस ओबीडाया, डॉ एस डी मिश्रा, महेंद्र कटारिया, युनुस शेख, भवानी धाबाई, अशोक सुकरिया, चेतन पंवार, कमल किशोर गर्ग, गिरीश आसनानी, हेमसिंह, गुरुबक्ष सिंह लबाना, पुष्पेंद्र ओझा, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, पंकज छोटवानी, निमेश चौहान, राजा झांझरी, भंवर सिंह राठौड़, राजेश गोडीवाल, मनीष सेन, रवि दग्दी, सुआ लाल, भरत झालीवाल, निर्मल पारीक, रोहित व शरीफ मोहम्मद सहित अनेक ब्लॉक व मंडल पदाधिकारी शामिल थे l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!