सामुदायिक भवन का उद्घाघाटन एवं सैकड़ो वरिष्ठ कांग्रेस जन का सम्मान समारोहआयोजित

आज दिनांक 05 सितंबर- अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी,नेता प्रतिपक्ष नगर निगम अजमेर डॉ.द्रोपदी कोली ने भाजपा के एक गुट विशेष नेता की गीदड़ भभकी के बावजूद ,क्षेत्र वासियों की लंबे समय से मांग को पूरा करते हुए उनके सामाजिक कार्यों के लिए अपनी विकास राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण कर उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित करवाया| डॉक्टर कोली ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी व सरस डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी द्वारा किया गया |अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम शिव मंदिर में भगवान के दर्शन व पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया इस अवसर पर बरसों से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे कांग्रेस के जो कार्यकर्ता गण अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे थे उनके पार्टी में उत्कृष्ट कार्य व योगदान को उचित सम्मान देने के उद्देश्य से उन्हें स्मृति चिन्ह कांग्रेस का पटटा पहना कर 466 वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया रामचंद्र चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा द्रौपदी कोली ने एक सार्थक और सफल पहल की है पार्टी कार्यकर्ता अपने आप को सम्मानित होते हुए गोरावित महसूस कर रहे हैं अन्य कार्यकर्ताओं कोली के विरोध के बजाय उनसे सीख लेनी चाहिए कार्यक्रम को प्रदेश सचिव कैलाश झालीवाल ने का कांग्रेस कार्यकर्ता हमारी पार्टी की रीड की हड्डी है आपकी मेहनत और समर्पण के कारण ही हम जनता की सेवा कर पाते हैं हमें जनता की सेवा करनी होगी और अपने सिद्धांत को हमें नहीं भूलना चाहिए, डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती ,रामबाबू शुभम, ने भी संबोधित किया द्रौपदी कोली ने बताया कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने आंशिक विरोध कर कार्यक्रम में विभिन्न डालने की कोशिश की सन 2004 में विधायक अनीता भादेल द्वारा इस स्थल पर एक सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है क्षेत्रवासियो द्वारा मांग की जा रही थी मैंने उनके सामाजिक कार्यों की आवश्यकता को समझते हुए ऊपर एक बड़े हॉल का निर्माण अपनी विकास राशि से करवाया है जिसमें ओछी मानसिकता के लोग मनगढ़ंत कहानी गड बिना वजह विरोध की बात कर रहे हैं किंतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संयम बरतते हुए उनके विरोध को दरकिनार किया कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मी बुंदेल नरेश सारवान ईश्वर राजोरिया बालमुकुंद टाक सहित दोनों नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह व श्रीमती लक्ष्मी धोखेड़िया पूर्व मनोनीत पार्षद गण नितिन जैन भारत यादव सैयद फैजल महेश चौहान हेमंत जोधा का भी स्वागत किया गया
कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व पार्षद समीर शर्मा ,प्रदेश सचिव मुकेश पवार, हरि प्रसाद जाटव ,शमसुद्दीन, कौशल चित्तौड़िया, मुकेश टेलर ,दिनेश टेंट ,वेद चौधरी ,मोइन खान ,राकेश मिश्रा ,बाबू भाई डिक्स,मनीष सेन ,गुरुवाक्स लवना मुकेश सबलानिया महादेव भड़ाना महिंद्रा जोधा पुष्पा ट्रेलर श्रीमती कांता सरोज गहलोत गायत्री ,पूर्णिमा बुंदेल, आशा राणा, इत्यादि मौजूद थे मंच का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री पूर्व पार्षद विजय नागोरा ने किया

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!