नृत्य और क्विज प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने लिया बढ़चढ़ कर हिस्सा
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी आज होंगे मेले के खास मेहमान
अजमेर, 5 सितम्बर ()। लघु उद्योग भारती महिला इकाई अजमेर द्वारा अरबन हाट में आयोजित स्वयंसिद्धा मेला गुरुवार को पांचवें दिवस अपने परवान पर नजर आया। मेले में खरीदारों की दिनभर भीड़ उमड़ी जो देर शाम तक बनी रही। मेले में लगी 45 स्टॉलों में से कुछ का तो अधिकांश माल बिक गया। मेले में जयपुर शर्ट, लखनऊ खादी के कुर्ते, ज्वेलरी, बेडशीट आदि व सजावटी सामान की स्टॉल पर काफी खरीदारी हुई। मेला स्थल ही आयोजित अंतर महाविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की संरक्षक मृदुला मित्तल ने जानकारी दी कि शुक्रवार को छठे दिन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी मेले के खास मेहमान होंगे।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती दिव्या सोमानी ने बताया कि मेले में आज डिप्टी डायरेक्टर इनकम टैक्स देवेंद्र चौधरी, सहायक कलक्टर श्रीमती मोनिका जाखड़ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां ज्योत्सना रंगा, की बतौर अतिथि उपस्थिति ने सभी का हौसला बढ़ाया। इसके अतिरिक्त सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा प्रोफेसर सुशील कुमार बिस्सु, भगवंत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो डॉ बी के अम्बस्था सीए अजीत अग्रवाल ने भी मेले का जायजा लिया और लघु उद्योग भारती महिला के टीम वर्क की प्रशंसा की। संरक्षक श्रीमती मृदुला मित्तल मेले की गतिविधियां बताई एवं उन्हें भ्रमण कराया। कोषाध्यक्ष शिल्पी जैन ने सभी मेहमानों का ऊपरना पहना कर एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया। अतिथियों ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने गुरुओं का आशीर्वाद पाने के लिए सदैव अनुशासित बने रहने की शिक्षा दी।
समूह नृत्य प्रतियोगिता में सोफिया कॉलेज प्रथम…….
सचिव श्रीमती अंकित कुमावत ने बताया कि सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताएं राजीव शर्मा के निर्देशन में टीम द्वारा की गई। एकल नृत्य प्रतियोगिता में 10 प्रतियोगी, युगल नृत्य में 7 प्रतियोगी एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में 5 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का निर्णय श्रीमती ज्योतिका गुप्ता, हिमांशु कजोल, हिमांशी राठौर, नवल शर्मा एवं करण सिंह निरवान ने किया। नृत्य प्रतियोगिता की आयोजक शिवांगी सिंगल ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माधवी स्टीफन द्वारा किया गया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वर्षा पाण्डे रहीं। द्वितीय स्थान शिवांकी महर्षि व तृतीय स्थान पर ऐश शर्मा रही। युगल नृत्य प्रतियोगिता में आकांक्षा वैद व सुहानी शर्मा ने प्रथम, राहुल त्यागी और तनीषा ने द्वितीय तथा प्रियंका भट्ट व तेजस्वनी नायर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में सोफिया कॉलेज प्रथम, इंजीनियरिंग कॉलेज द्वितीय व जीसीए तृतीय स्थान पर रहे।
क्विज प्रतियोगिता में आर्यन कॉलेज प्रथम….
स्वयं सिद्धा मेले में सुबह 10:00 बजे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । फाइनेंस और एंटरप्रेन्योरशिप विषय पर केंद्रित इस प्रतियोगिता में आर्यन कॉलेज विजयी रहा। सोफिया कॉलेज टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं वुमन इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में झलका उत्साह…….
स्वयं सिद्धा मेले के दौरान आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अभिभावकों को उत्साह काफी रहा। ग्रीन संस्था की संरक्षक श्रीमती नीलू गुप्ता व एडीएम ज्योति ककवानी ने पुरस्कार बांटे। वाद—विवाद और काव्य पाठ प्रतियोगिता में कहानीकार, लेखक श्रीमती पूनम पांडे का सराहनीय योगदान रहा। मेला आयोजकों की ओर से उनका सम्मान किया गया।
फैशन शो आज………
अरबन हाट में आयोजित स्वयंसिद्धा मेले के तहत शुक्रवार को सुबह दस बजे आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता तथा शाम को 4 बजे से फैशन शो होगा।