राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदर सिंदरी राजमार्ग किशनगढ़ के विश्व विद्यालय के सभागार में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शास्त्री नगर सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन और शिव वरदान भवन द्वारका नगर वैशाली नगर की संचालिका ब्रह्माकुमारी रूपा बहन ने मुख्य अतिथि के रूप आए माननीय राज्यपाल राजस्थान हरीभाऊ जी बागड़े को ईश्वरीय सौगात भेट की और शुभकामनाएं दी तथा ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्यालय आने का निमंत्रण भी दिया उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यालय का अवलोकन किया हुआ । इस अवसर पर मधुवन न्यूज के रिपोर्टर बी के रमेश और बी के ऋषभ भी मौजूद रहे। प्रो आनंद भाले राव कुलपति राजस्थान केंद्रीय विश्व विद्यालय ,प्रो ए रविन्द्र नाथ कुलपति कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय विशेष सम्मान प्राप्तकर्ता की उपस्थिति में शिक्षक उत्कृष्ठता पुरस्कार समारोह हुआ।
बी के रमेश,बी के आशा बी के रूपा को राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की ओर से निमंत्रण पत्र मिला ।
बी के रमेश।
