अजमेर: राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने दीपावली को देखते हुए अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व जारी करने की सरकार से मांग करी है। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड ने बताया कि दीपावली के अवसर पर सभी कर्मचारियों भी आम लोगों की तरह विशेष खरीददारी करते हैं जिसके लिए समय पर वेतन मिलना आवश्यक हो जाता हैं जिससे कि कर्मचारी व उसका परिवार खुशी से त्यौहार मना सकता हैं। इस बार दीपावली चूंकि माह के अंतिम दिनांक को है अतः सरकार से आग्रह है कि शिक्षको को वेतन दीपावली पूर्व जारी करें।
जिला प्रवक्ता आर एन रावत ने बताया कि सभी विभाग राजकीय कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस व वेतन भुगतान समय पर जारी करते हैं, मीणा ने बताया कि शिक्षक वर्ग भी राज्य सरकार से मांग करता है कि भुगतान 25 अक्टूबर तक जारी करे जिससे दीपावली महापर्व खुशी से मना सकते है शिक्षक वर्ग इसके लिए आभारी रहेगा।