हज़रत सैयद शहीद नूरअली शाह बाबा (र.अ.) का उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ

अजमेर 25 फरवरी – मंगलवार, हजरत सैयद नूरअली शाह बाबा र.अ. का 2 दिवसीय उर्स रविवार व सोमवार को गुजिश्ता सालों की तरह इस साल भी अदबो एहतराम व शानो शौकत से मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हाजी सैयद सलीम चिश्ती (सलीम बना), सैयद नईम चिश्ती व हाजी सैयद जहूर बाबा चिश्ती ने बताया गाँव राजोसी जिला – अजमेर 24 शाबान-उल-मौअज्जम को बाद मामूल आस्ताना आलिया हुजूर ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. की दरगाह के आहता-ए-नूर में महफिल हुई। 25 शाबान-उल-मौअज्जम को चादर का जलूस 11 बजे हटुण्डी फाटक से शुरू होकर नूरअली शाह बाबा की दरगाह, राजोसी बाबा की मजार पर चादर पेश की। सुबह 11.30 बजे कुल की महफिल शुरू हुई। जिसकी शदारत हाजी सैयद सलीम बना व हाजी सैयद जहूद बाबा ने की। दरगाह शरीफ की शाही चौकी के कव्वाल हाजी फरीद हुसैन ने सुफियाना कलाम व रंग पेश किया। हाजी खलील अहमद एण्ड पार्टी ने सलातो सलाम पेश किया। दोपहर 1.30 बजे कुल कि रस्म के साथ उर्स का समापन हुआ। इस मौके पर लंगर भण्डारे का एहतेमाम (आयोजन) किया गया जो देर रात्री तक चला। देश में आपसी भाईचारे व कोमीयज्ञ जेहती के लिये विशेष इज्तेमाई दुआ की गई। इस अवसर पर नूर भाई देशवाली – अध्यक्ष देशवाली समाज, अहसान मिर्जा – अध्यक्ष अंजुमन मोहिब्बाने अहलेबैत, इब्राहिम खान चिती, बिलन्द खान, अली शेर पठान, अदनान उल्ला खान, मो. ईस्माइल, भंवरखान चीता राजोसी, मो. अकबर, फरीद भाई, मुराद भाई सरपंच – बीर सहित शहर व देहात के गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में सभी धर्मों के श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजनकत्र्ताओं की ओर से सभी का दस्तारबन्दी, गुलपोशी व शॉल ओढ़ाकर स्तकबाल किया गया

भवदीय
हाजी सैयद सलीम बना चिश्ती,
हाजी सैयद नईम बाबा चिश्ती
हाजी सैयद जहूर बाबा चिश्ती
सैयद अदीब चिश्ती, सैयद अली अकरम चिश्ती
मो. : ९८२९१९१९८९

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!