अजमेर । सांप्रदायिक सौहार्द प्रेम एवं भाईचारे का प्रतीक ईद के पावन पर्व पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने केसरगंज स्थित ईदगाह पर मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी ।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि ईद के पावन पर पर हमारी दुआ है कि देश में अमन चैन और आपसी भाईचारा कायम रहे और देश एवं प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसित हो ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा खुशियों का यह पावन त्योहार सभी के जीवन में अमन-चैन, भाईचारा और समृद्धि लेकर आए। प्रदेश में शांति, खुशहाली और उन्नति बनी रहे ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह रलावता ने कहा कि शांति और सौहार्द के पाक अवसर ईद-उल-फितर खुशियों का यह त्योहार प्रदेश में अमन-चैन एवं ख़ुशहाली और उन्नति लेकर आए।
इस अवसर पर अजमेर डेयरी के सदर रामचंद्र चौधरी नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष डाँ द्रोपती कोली हांजी इंसाफ अली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल श्याम प्रजापति नरेश सत्यवना विपिन बेसिल आरिफ हुसैन अंकुर त्यागी राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिलाध्यक्ष राजकुमार गर्ग पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता हितेश्वरी टांक लक्ष्मी बुन्देल सुनील धानका विपिन बेसिल आलोक गुप्ता शक्ति सिंह रलावता राजेंद्र वर्मा अहमद हुसैन हुमायूं खान एस एम अकबर नीरज यादव अमित टॉक संजय यादव अंकित घारु इमरान सिद्दीकी पुर्व पार्षद मोहम्मद शाकिर रज्जाक भाटी हनीफ अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में मुस्लिम भाइयों पर पुष्प वर्षा कर गले मिलकर मुबारकबाद दी ।