अंबेडकर की जयंती पर पूष्प वर्षा कर उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण किया

आज दिनांक 14 अपै्रल 2025 – भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न, दलितों के मसीहा, कई भाषाओं के ज्ञाता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर डॉक्टर द्रोपदी कोली के नेतृत्व अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस ब्लॉक ‘‘अ’’ के अध्यक्ष लक्ष्मी धौलखेड़िया द्वारा गांधी भवन के सामने, कचहरी रोड मोड पर सभी अंबेडकरवादियो दारा निकले वाले जलूसों पर गुलाब के फूल बरसाकर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैलाश झालीवाल द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंबेडकर उस समय में दलितों पर हो रहे अत्याचारो से दुखी होकर उन्होंने इस समाज के उत्थान के लिए प्रण लिया। जिसके लिए उन्होंने लंबे समय तक संघर्ष कर दलित हित में अनेक कार्य किये वह एक बुद्धिमान भविष्य ज्ञाता, समाज सुधारक थे। आज उनके द्वारा बताए गए मार्ग व बनाए गए संविधान से दलित वर्ग अपने आप को गौरांवित महसूस करता है और अपने वर्ग, समुदाय, समाज उन्नति की ओर अग्रसर है।
स्वागत करने वालो में ब्लॉक ‘‘ब’’ के अध्यक्ष चंदन सिंह, मुकेश पवार, आरिफ हुसैन, पार्षद लक्ष्मी बुदेल, सेवादल महिला विंग अध्यक्ष पुष्पा राजोरीया, गायत्री, पूर्णिमा बुदेल, सरोज गहलोत, फागुनी धौलखेड़िया, अशोक शर्मा, मनमोहन मिश्रा, कमलजीत सिंह, कैलाश मंडावरिया, आनंद जजोटर, प्रवेश गुजराती, रवि कंजर, बजरंगलाल सेन, विनोद नकवाल, अशोक कुमार झाला, गुरुबक्ष लबाना, कौशल चित्तौड़िया, हाजी कुतुबुद्दीन, विनोद गोयर, विष्णु गौड, रतन बोहरा, महेंद्र ओलानिया, रामलाल जैदिया,  अशोक खेतावत इत्यादि मौजूद थे। तत्पश्चात सभी काग्रेेस कार्यकर्ताओ ने अंबेडकर सर्किल स्थित अंबेडकर को श्रद्धा सुमन व फूल माला अर्पित किये।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 9351329069

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!