मनमोहन तोड़े अपना मौन-सैना को दे छूट: देवनानी

अजमेर,। अजमेर उत्तर विधायक प्रो. वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से तत्काल अपना मौन तोड़ते हुए भारतीय सैना को खुली छूट देने की मांग की है जिससे पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके। देवनानी ने गत दिनों पाकिस्तान सैनिकों द्वारा सीमा पर निर्ममतापूर्वक दो भारतीय सैनकों की हत्या किये जाने तथा एक सैनिक का सिर काटकर ले जाने का अमानवीय कृत्य किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना के बाद सम्पूर्ण देश में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है तथा देश के नौजवानों व सेना के जवानों का खून खौल रहा है परन्तु हमारे कमजोर व बुजदिल प्रधानमंत्री अब भी पाकिस्तान के साथ गुड.ी-गुड.ी बाते कर रहे है। केन्द्र सरकार की यह नीति अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र सरकार की कमजोर विदेश नीति व ढीले रवैये के कारण ही आज यह स्थित उत्पन्न हुई है कि देशवासियों व सैना का मनोबल गिर रहा है। देवनानी ने यह भी मांग की है कि केन्द्र सरकार राजनीति से ऊपर उठकर तत्काल सैना को खुली छूट दे कि पाकिस्तान को उसके कुकृत्य के लिए सबक सिखाया जा सके।

error: Content is protected !!