अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान हुए विविध कार्यक्रम

शालिभद्र भोजन मण्डप का उद्घाटन करते लाभार्थी

च्यवनकल्याण महोत्सव के दौरान मंच का विहंगम दृश्य

महोत्सव के लिए मूर्तियों को निज मंदिर में प्रवेश कराते श्रद्धालु

शोभायात्रा में शामिल आचार्यश्री व जनसमूह

केकड़ी, श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित अंजनशलाका एवं प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आचार्य विजय वारिषेण सूरी महाराज, आचार्य विजय विनय सेन सूरी महाराज, प्रवर्तक वज्रसेन विजय महाराज, मुनि वल्लभसेन विजय महाराज, साध्वी प्रगुणा एवं साध्वी प्रेरणा के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रात: अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ मंदिर परिसर में मालेगांव के पंडित शांतिभाई के दिशा निर्देशन में माता-पिता, इन्द्र-इन्द्राणी, प्रतिष्ठाचार्य एवं धर्माचार्य की स्थापना तथा च्यवन कल्याण विधान का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान भगवान की प्रतिमाओं का मंदिर में प्रवेश कराया गया। नमो जिणाणं जिय भयाणं व भगवान के जयकारों के मध्य श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं को प्रवेश करवाया। महोत्सव के दौरान शालिभद्र भोजन मंडप का उद्घाटन उदयपुर निवासी माणकचन्द जैन व बिजयनगर निवासी अशोक कुमार बोहरा, भद्धिलपुर नगरी का उद्घाटन पारसमल सोनी तथा लब्धिभुवन तिलक भद्रंकर पुण्यानंदसूरी भक्ति मंडप का उद्घाटन कादेड़ा निवासी भूपालसिंह धूपिया के कर कमलों से किया गया। मंडप उद्घाटन से पूर्व लाभार्थी परिवारों के निवास से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के पश्चात जूनियां गेट चुंगी चौकी के पास स्थित स्थानक भवन में भगवान की माता को १४ स्वप्नों का दर्शन, इन्द्रासन कम्पायमान, शक्रस्तव एवं च्यवन कल्याणक विधान का जीवंत मंचन किया गया। इस दौरान चौदह बालिकाओं ने नृत्य के माध्यम से माता को आए स्वप्नों को अवतरित करवाया। शांति भाई के निर्देशन व मिश्रीमल एण्ड पार्टी के संगीत सौजन्य ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन रिखब धम्माणी ने किया। इस दौरान लाभार्थी परिवारों का श्रीसंघ की ओर से बहुमान किया गया। दोपहर में शीतलनाथ मंदिर में रूणिजा के प्रवीण जैन के निर्देशन में नवपद पूजन का आयोजन किया गया। रात्रि में भक्ति संध्या का आयोजन किया गया जिसमें मूछाला महावीर के गोविन्द पंवार, मालेगांव के यश शाह व नीरव शाह ने भजन प्रस्तुत किए। संघ मंत्री हंसराज बांठिया ने बताया कि सोमवार को प्रात: जन्मकल्याणक विधान, ५६ दिक्कुमारी महोत्सव, हरिणगमेषी देव द्वारा घंटानाद, ६४ इन्द्रों द्वारा मेरू पर्वत पर प्रभु का अभिषेक, बधाई, नामकरण, पाठशाला गमन, लग्न महोत्सव, मायरा, राज्याभिषेक एवं नौ लोकान्तिक देवों द्वारा विनंति तथा रात्रि में हैदराबाद निवासी बाल कलाकार संयम जैन द्वारा प्रभु भक्ति का अनुपम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
-पीयूष राठी 

error: Content is protected !!