संस्कृति द् स्कूल में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

अजमेर। भारत पड़ौसी देष की हर चुनौती का करारा जबाव देने में पूर्ण सक्षम है। देष की रक्षा के लिए भारतीय सेना मुस्तैद है । देष की सुरक्षा पर किसी भी प्रकार की लापरवाही व समझौता नहीं होगा। महिला सुरक्षा, षिक्षा तथा हर तबके के विकास के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा, ये आह्वान किया ब्रिगेडियर राजेष्वर सिंह (विषिश्ट सेवा मैडल) ने संस्कृति द् स्कूल में आयोजित 64वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ ब्रिगेडियर के द्वारा झण्डारोहरण से हुआ । चारों सदनों ने सधे कदमों से मार्च पास्ट की जिसमें श्रेश्ठ संयोजन से सर्वाधिक अंक हासिल कर ऑरायन सदन ने प्रथम, हरक्यूलिस ने द्वितीय तथा सिग्निस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। देष भक्ति भावना से ओत प्रोत अंग्रेजी कविता तथा ज्वलन्त मुद्दों पर सारगर्भित भाशण ने उपस्थित सभी जन को देष के प्रति कर्तव्य के लिए जागृत कर दिया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्शण था लांस नायक हेमराज व सुधाकर सिंह को श्रद्धांजलि स्वरूप विद्यालय के नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों द्वारा ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ गीत का भावप्रवण गायन । कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के चेयरमैन श्री सीताराम गोयल ने सभी गो गणतन्त्र दिवस की षुभकामनाऐं दी तथा प्राचार्य अमरेन्द्र मिश्रा द्वारा आभार व्यक्त किया।
-अमरेन्द्र मिश्रा,
प्राचार्य

error: Content is protected !!