प्रगति के लिए अधिकारों एवं जिम्मेदारी का सम्यक निर्वहन ज़रूरी : एसडीओ

ब्यावर, । राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्रा दिवस के पुनीत अवसर पर ब्यावर में मिशनग्राउण्ड पर एसडीओ इन्द्रजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य तथा नगर परिषद सभापति डॉ0 मुकेश की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह में मुख्यअतिथि एसडीओ इन्द्रजीतसिंह ने ध्वजारोहण किया एवं सभी को गणतन्त्रा दिवस की बधाई दी। उन्होंने अपने उद्बोधन मंे भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को दिये गए अधिकारांे का स्मरण कराकर देश की प्रगति के लिए अधिकारों के सदपुयोग एवं जिम्मेदारी के सम्यक निर्वहन की जरूरत बतार्इ्र। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सामयिक बदलाव के साथ आमजन के हिताथर््ा सूचना के अधिकार, जन सुनवाई अधिकार, लोक सेवा गारण्टी आदि से संबंधित दिये जारहे अधिकारों का जिक्र करते हुए नागरिकों को जागरूक एवं जिम्मेदार बनने तथा सामूहिक रूपसे मातृभूमि के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने नागरिकों को इस दिवस की शुभकामनाएं देकर आमजन जनहितकारी कार्याे एवं विकास गतिविधियों केे निर्विघ्न संचालन हेतु अच्छे नागरिक के रूपमें अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बनाये गए प्रोटोकॉल, नियम/ कानून-कायदों का पालन करने तथा नई पीढी को सद्प्रेरणा व अच्छे संस्कार संस्कार प्रदान करने पर जोर दिया।

समारोह दौरान कमान्डर के0एल0बागडी के निर्देशन में पीआरजे ज्ञानोदेय के छात्रा सौरभ व पंकज को रंभा व सुरभि नामक घोडियों पर बिठाया गया तथा उसके पीछे उन्होंने चौपाहिया वाहन में मुख्यअतिथि एसडीओ इन्द्रजीत सिंह को सवारी करातेहुए परेड निरीक्षण व मार्चपास्ट की सलामी कार्यक्रम को अंज़ाम दिलवाया गया तो इस दृश्य की आभा देखने योग्य थी।

समारोह में छात्रा-छात्राओं द्वारा सामूहिक वन्देमातरम् एवं सुन्दर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया। मिशन बालिका माध्यमिक विद्यालय तथा छावनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय टीम ने ’’ बढे चलो ,बढे चलो, हमारी जीत है ’’ राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सामूहिक गायन की प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त इम्मानुएल मिशन माध्यमिक विद्यालय ने ’’ भारत देश जान से प्यारा है, सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है ’’ की ध्वनि पर , छावनी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय ने ’’ म्हारोै हैलो सुणो रामसा पीर ’’ भजन पर तथा वर्द्धमान कन्या महाविद्यालयी छात्राओं ने विभिन्न राजस्थानी मनभावन लोकगीतों की स्वर-लहरियों पर बेहतरीन सामूहिक नृत्य कार्यकम की प्रस्तुतियां दी। वहीं पीआरजे ज्ञानोदय विद्यालय के नन्हें-मुन्हंे बालकों ने तिरंगे की आन बान व शान में ’’हम जब चलते हैं तो ऐसे दिल दुश्मन के जलते हैं, तुम्हें आगे बढ़ते रहना है ’’ गायन पर अद्भुत साहसिक करतबों की प्रस्तुति से लोगों का काफी प्रभावित किया।

समारोह दौरान विद्युत निगम द्वारा ’’ विद्युत चोरी दण्डनीय अपराध’’ शीर्षक, चिकित्सा विभाग द्वारा ’’ मुख्य मंत्राी निःशुल्क दवा योजना : दवा वितरण केन्द्र ’’ , जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ‘‘वर्षा जल संरक्षण: सुरक्षित भविष्य ’’ तथा जीडीए स्कूल द्वारा ’’ पहला सुख निरोगी ’’ शीर्षक झांकियों का प्रदर्शन कर आमजन केा कल्याणकारी संदेश प्रदान किये ।

उपखण्ड क्षेत्रा में उल्लेखनीय शैक्षिक, खेल, सहित विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य व योगदान हेतु 23 प्रतिभाओं को प्रशंसा पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशासन द्वारा विभिन्न राष्टत्र्ªीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट निर्देशन हेतु राजकीय पटेल सीनियिर स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार आर्य को तथा स्वतंत्राता सैनानी के रूपमें श्रीमती गुलाब देवी को शॉल ओढ़ाकर गणतन्त्रा दिवस पर अभिनन्दन किया गया। समारोह में छावनी गर्ल्स स्कूल मार्चपास्ट में विजेता जबकि शाहपुरा मौहल्ला गर्ल्स स्कूल टी सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में तथा पीआरजे ज्ञानोदय स्कूल टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर रही। झांकी प्रदर्शन मंे प्रथम स्थान पर जीडीए स्कूल की ‘‘पहला सुख निरोगी काया ’‘ झांकी प्रथम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभागीय की ‘‘वर्षा जल संरक्षण‘’ झांकी द्वितीय तथा चिकित्सा विभाग की ’’मुख्यमंत्राी निशुल्क दवा योजना ’’ झांकी तृतीय घोषित कीगर्इ्र।

उपखण्ड स्तर के इस गणतन्त्रा दिवस समारोह में ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, उपसभापति नगरपरिषद भंवरलाल ओस्तवाल सहित विभिन्न पार्षद, तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया, प्रधानाचार्य के0पी0 चौहान, के0एल0भट्ट, दिनेश आर्य, मंजू कोठारी इत्यादि , शारीरिक शिक्षक, विद्यार्थी, राज्यकर्मचारी ,पत्राकार,तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्रसिंह चारण ने सभी केा गणतंत्रा दिवस की बधार्इ्र प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह संचालन व्याख्याता ताराचन्द जागिड़ एवं सीताराम प्रजापति ने संयुक्तरूप से किया।

शहर में मिशन ग्राउण्ड पर मुख्य समारोह आयेाजित होने से पूर्व नगरपरिषद स्थित नेहरू भवन पर नगरपरिषद सभापति डॉ0 मुकेश मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इसी तरह विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों सहित अन्य संस्थानेंा के भवनों पर हर्ष एवं उमंग के साथ तिरंगा झण्डा फहराया गया। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर नगपरिषद ब्यावर सभागार में उत्सव मंच ब्यावर की अेार से रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन हुआ।

नवीन मतदाताआंे को पहचान पत्र बांटे, समझाया मत का महत्व

ब्यावर, । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौकेपर निकटवर्ती राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोनियाना मंे प्रधानाचार्य अनिल कुमार आर्य के मुख्य आतिथ्य तथा हरिसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुए कार्यक्रम में मतदाता भाग संख्या 200 के 32 नवीन मतदाताओं को उनके मतदाता पहचान पत्रा वितरित िकये गये । बीएलओ डंूगरमल के अनुससा इन नवीन मतदाताआंे को प्रधानाध्यापक श्री आर्य ने मतदान का महत्व तथा मतदान से किस प्रकार लोकतन्त्रा को मजबूत बनाया जा सकता है, के बारे में विस्तार समझाईश की । मिट्ठूसिंह चौहान द्वारा निर्भय होकर मतदान संबंधी जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मतदाताओं को मतदान संबंधी संकल्प दिलाया गया तथा पहचान पत्रा बनाने संबंधी जानकारी तथा मतदान की प्रक्रिया के बारे मंे अवगत कराया गया।

इसी तरह राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय जवाजा के मतदान केन्द्र 190 व 191 पर प्रधानाचार्य सुनीलकुमार व्यास की अध्यक्षता में मतदाता दिवस मनाया गया तथा 58 मतदाताओं को पहचानपत्रा बांटेगए।

गणतन्त्र दिवस के मौकेपर ब्यावर में विभिन्न 25 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

ब्यावर, । राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्रा दिवस के पुनीत अवसर पर ब्यावर में मिशन ग्राउण्ड आयोजित किये गए उपखण्ड स्तरीय मुख्य समारोह दौरान मुख्यअतिथि एसडीओ इन्द्रजीत सिंह, नगपरिषद चैयरमन डॉ0 मुकेश, आयुक्त नगरपरिषद राजेन्द्र ंिसंह चारण आदि के हाथों प्रशासन की ओरसे प्रशंसा प्रमाणपत्रा व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर 25 प्रतिभाआंे सम्मान किया गया।

शान्ति व साम्प्रदायिक सौहार्द्र्र के क्षेत्रा में उल्लेखनीय कार्य हेतु अब्दुल मजीद कुरेशी, पप्पू पहलवान, रमेश यादव व इन्द्र सिंह बागावास का सम्मान किया गया। दस वर्षाे से बीपीएल परिवारों के बेरोजगारों एवं महिलाओं हेतु रोजगार प्रशिक्षण, मेडिकल कैम्प, जनचेतना शिविर आयोजित करने हेतु अध्यक्ष अर्यमा सेवा समिति डिग्गी चौक ब्यावर को एवं जनसहयोग से गायों की बेहतरीन देखभाल हेतु अध्यक्ष श्रीगोपाल गौशाला ब्यावरखास को सम्मानित किया गया।

दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय ब्यावर की छात्रा कु0 मीरा चौधरी 39वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप मधुराई मंे भाग लेने की वजह से जबकि इसी महाविद्यालय की छात्रा कु0 सुनीता तेली एवं कु0 सीमा कंवर राजस्थान स्टेट कबड्डी प्रतियोगितामें भागलेने हेतु सम्मानित की गई। नेशनल हैण्डबॉल टूर्नामेन्ट दिल्ली में भाग लेने की वज़ह से सेन्टपॉल सीनियर स्कूल के शुभम जैन को, 57वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता में जूडो में तृतीय स्थान प्राप्ति केलिए राजकीय उच्चप्राथमिक विद्यालय मेवाड़ीगेट के विश्वजीत आर्य को, 25 वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु मंगल न्यूटन स्कूल के सौम्य त्रिपाठी को तथा 12वीं अखिल भारतीय स्तर की भारत को जानो प्रतियोगिता में छठवां स्थान पाने केलिए आदर्श विद्या मंदिर ब्यावर के तगत सिंह राजपुरोहित व नीलेश हठीला को सम्मानित किया गया।

उप कारागृह ब्यावर के मुख्य प्रहरी भोजा सिंह का उपकारागृह में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु तथा प्रहरी पृथ्वी सिंह का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जेल में फैेंके गए मोबाईल जब्तकरा कर सजगता का परिचय देने की वज़ह से सम्मान किया गया। मल्ली सांखला फिरौती काण्ड ऑपरेशन में बहादुरी व साहसिक कार्य करने वाले फरीद पुत्रा सायर मेहरात निवासी सरगना तह0ब्यावर को तथा पुलिस टीम पुलिस थाना-ब्यावरसिटीेेेेेे का सम्मान किया गया।

प्रशासन गांवों के संग अभियान 2013 में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के सफल क्रिन्यावन हेतु ग्रामसेवक तारागढ़ मुकुट माथुर को,संस्थापन, स्टोर, केैशियर के साथ-साथ कम्प्यूटर ऑपरेटर कार्य सुचारू रूपसे करने केलिए बीईईओ सर्वशिक्षा अभियान जवाजा कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक इन्द्र सिंह चौहान को एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे ज़ारी करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने केलिए नगरपरिषद ब्यावर के कनिष्ठ लिपिक जूंझार सिंह को सम्मानित किया गया। पिछले छह वर्षाें से गणित एवं विज्ञान विषयों में लगभग शत-प्रतिशत परिणाम दिलाने हेतु राजकीय माध्यमिक विद्यालय बनजारी के प्रधानाध्यापक शशिकान्त मिश्रा तथा पेंशनरों की नई मेडिकल डायरियां, आवेदनपत्रा भरवाने व कोषालय से बेहतर समन्वय कायम रखने हेतु पेंशनर गोविन्द प्रसाद अग्रवाल सम्मानित किए गये। इसके साथही राष्टत्र्ीय पर्वेां संबंधी समारोहों मंे श्रेष्ठ निर्देशन केलिए पटेल स्कूल ब्यावर के प्रधानाचार्य दिनेशकुमार आर्य को तथा इस समारोह में शिरकत करने हेतु आयी स्वतंत्राता सैनानी श्रीमती गुलाब देवी को भी शॉल ओढ़ाकर प्रशासन की ओरसे शॉल ओढ़ाकर गणतऩ्त्रा दिवस समारोह मेें मान-सम्मान/ अभिनंदन किया गया।

error: Content is protected !!