निगम क्षेत्र में 10 हजार 896 कृषि कनेक्षन जारी

अजमेर, । अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू् वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक कुल 10 हजार 896 कृषि विद्युत कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है। निगम के प्रबन्ध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि दिसम्बर माह तक कुल सामान्य /जनजाति उप योजना क्षेत्र में 9 हजार 31 कृषि लिफ््ट कनेक्षन जारी किए गए जबकि अनुसूचित जाति के किसानांे को 751 कनेक्षन, ड्रीप योजना के एक हजार 40, केषवबाड़ी योजना में 3, विषेष श्रेणी के 4 तथा फार्म हाऊस के 67 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है। श्री जाट ने बताया कि जारी किए गए कृषि कनेक्षनांे में सर्वाधिक कनेक्षन उदयपुर में 2 हजार 48 कनेक्षन जारी किए गए है जबकि भीलवाड़ा में एक हजार 758, प्रतापगढ़ में एक हजार 342, चितौड़गढ़ में एक हजार 110, झुंझुनूं में 952, सीकर में 860, अजमेर जिला सर्किल में 694, बांसवाड़ा में 569, डूंगरपुर में 653, राजसमंद में 411, नागौर में 286 तथा अजमेर शहर में 213 कृषि कनेक्षन जारी किए गए है।

अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्षन

उन्हांेने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को दिसम्बर माह तक दिये गए 751 कृषि कनेक्षनों में सर्वाधिक कनेक्षन भीलवाड़ा जिले में 244 किसानांे को दिये गए है जबकि चितौड़गढ़ में 150, अजमेर जिला वृत में 83, झुंझुनूं में 64, प्रतापगढ़ में 59, राजसमंद में 58, उदयपुर में 45, अजमेर शहर में 19, डूंगरपुर में 8, नागौर में 13 तथा सीकर 8 किसानों को कृषि कनेक्षन दिये गये है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र किसानों को कनेक्षन

उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में दिसम्बर माह तक दिये गए 9 हजार 31 कनेक्षनों में से सर्वाधिक उदयपुर सर्किल में दो हजार 2 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किए गये है जबकि भीलवाड़ा में एक हजार 451, प्रतापगढ में एक हजार 283, चितौड़गढ़ में 946, अजमेर जिला वृत में 604, बांसवाड़ा में 569, झुंुझुनूं में 678, डूंगरपुर में 642, राजसमंद में 348, सीकर में 337, अजमेर शहर वृत में 135 तथा नागौर में 36 किसानांे को लिफ्ट कनेक्षन जारी किये गये है।

फार्म हाऊस के कनेक्षन

प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि दिसम्बर माह तक 67 कनेक्षनों में से सर्वाधिक भीलवाड़ा में 25 किसानों को फार्म हाऊस के कनेक्षन जारी किए गए। जबकि झुंझुनूं में 15, सीकर में 11, अजमेर जिला वृत में 6, राजसमंद में 5, चितौड़गढ में 4 तथा उदयपुर में एक कनेक्षन फार्म हाऊस का जारी किया गया है।
ड्रीप कनेक्षन 
श्री जाट ने बताया कि दिसम्बर माह तक जारी किए गए एक हजार 40 कनेक्षनों में सर्वाधिक ड्रीप कनेक्षन सीकर में 502 किसानों को दिए गए। जबकि नागौर में 237, झुंझुनू में 193, अजमेर शहर वृत में 59, भीलवाड़ा में 38, चितौड़गढ़ में 10 तथा अजमेर जिला वृत में एक ड्रीप कनेक्षन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।

error: Content is protected !!