पशुपालक सम्मान पुरस्कार योजना की बैठक आयोजित

अजमेर । जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने पशुपालन विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली राज्य सरकार की पशुपालक सम्मान पुरस्कार योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रभुदयाल ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालकों में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा की भावना उत्पन्न करने, उन्नत नस्ल के पशुओं के उत्साहवर्द्धन और नवीन तकनीकी से पशु की देखभाल कर उत्पादकता को बढ़ाने, नस्ल उत्पादन क्षमता में वृद्धि करने और आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से पशुपालकों को पशुधन विकास की मूल धारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने कृषक सम्मान समारोह की तर्ज पर पशुपालक सम्मान समारोह योजना स्वीकृत की है। इसके लिए राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड को 45 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक को योजना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसमें ऐसे पशुपालक जो राजस्थान के मूल निवासी हों, पशुपालन के क्षेत्रा में नवाचार कर नवीनतम तकनीकी दृष्टि से अन्य पशुपालकों के लिये प्रेरणा बने हों, सरकार के विभिन्न जागरूक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लिया हो और योजनाओं के बारे में अच्छी जानकारी हो प्रस्ताव दे सकते हैं। इसके क्रियान्वयन के लिए राज्य, जिला, पंचायत समिति स्तर पर समितियां गठित की गई हैं। इसमें प्रत्येक पंचायत समिति से एक पशुपालक का चयन कर जिला स्तर पर चयनित पशुपालकों को राज्य स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा। इस पुरस्कार के तहत राज्य स्तर पर दो पशुपालकों को 50-50 जिला स्तर पर चयनित पशुपालकों को 25-25 हजार, पंचायत समिति स्तर पर पशुपालकों को 10-10 हजार रूपए की राशि, स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्रा से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में जिला रसद अधिकारी किशोर कुमार, सहायक निदेशक पशुपालक डॉ. भगवान सहाय शर्मा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ.सुदर्शन, डॉ. रश्मि आदि अधिकारियों ने भाग लिया।

error: Content is protected !!