पुष्कर में कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का आयोजन

param shradhe 01अजमेर। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदाराम और श्रद्धेय सिद्ध भाऊ की प्रेरणा से जीव सेवा समिति और जिला अंधता नियत्रंण कमेटी के सहयोग से पुष्कर स्थित ऋषि गोधुमल चिकित्सालय और आई केयर सेंटर में पांच दिवसीय कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपण नेत्र शिविर का शुभारम्भ शिविर संयोजक डॉ. ईश्वर जेसवानी के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना और दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में शुक्रवार सुबह ओपीडी में 223 पुरूषों और 224 महिलाओं की नेत्र जांच की गई। वहीं ऑपरेशन योग्य 35 पुरूष और 78 महिलाओं को भर्ती कर लिया गया। जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने बताया कि शुक्रवार को कुल 447 नेत्र रोगियों की जांच कर 113 रोगियांे को भर्ती किया गया है जिनके 16 और 17 फरवरी को ऑपरेशन होंगे। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एलके नेपालिया, डॉ डीएन मोतियानी, डॉ प्रिती लाल सेवंाए दे रहे हैं। शिविर का आयोजन स्वं दादा खुबचंद जेसवानी की  पुण्य स्मृति में उनके परिवार के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में भर्ती रोगियों के खाने, पीने, रहने सहीत ऑपरेशन और दवाईयों की व्यवस्था पुर्णतः निःशुल्क रखी गई है।
error: Content is protected !!