“एस्केड“ संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगी किरण सोनी गुप्ता

kiran soni guptaअजमेर । राजस्थान की मरूस्थलीय और कृषि के लिये कम उपयुक्त पर्यावरणीय परिस्थितियों में पशुपालन वरदान के समान है। पशुओं की उपयोगिता बढ़ाने और पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाले जूनोटिक रोगों जैसे बर्ड फ्लू, रेबीज तथा अन्य पशु रोगों की रोकथाम हेतु केन्द्रीय प्रवर्तित योजना “एस्केड“ के अन्तर्गत 27 फरवरी से सूचना केन्द्र में विशेष संभाग स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसमें अजमेर संभाग के 70 से अधिक पशु चिकित्सक भाग लेकर पशुपालन व्यवसाय की उन्नति एवं प्रभावी पशु रोग नियंत्राण पर नवीनतम जानकारी प्राप्त करेंगे। “एस्केड“ संगोष्ठी का उद्घाटन 27 फरवरी को प्रातः 10.15 बजे संभागीय आयुक्त किरण सोनी गुप्ता करेंगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता पशुपालन विभाग राजस्थान के निदेशक डॉ.राजेश मान करेंगे। डॉ. प्रभुदयाल, संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, अजमेर क्षेत्र  ने जानकारी दी कि संगोष्ठी में पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर, काजरी- जोधपुर तथा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ वेटिरिनरी एजुकेशन एण्ड रिसर्च जयपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के व्याख्यान आयोजित किये जायेंगे।

संगोष्ठी के प्रथम दिवस 27 फरवरी 2013 को पोस्ट ग्रेजुएट इन्स्टीट्यूट ऑफ वेटिरिनरी एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च जयपुर के निदेशक डॉ.पी.के.मेहरोत्रा तथा वैज्ञानिक डॉ.डी.एस.मीणा पशुओं के विभिन्न रोगों, इनके निदान तथा पोस्टमार्टम की नवीनतम तकनीकों पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। राज्य कुक्कुट प्रशिक्षण केन्द्र के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक अरोड़ा द्वारा “मुर्गीपालन तथा पोषण“ के क्षेत्रा में प्रसिद्ध एजेन्सी नासा द्वारा अन्तरिक्ष यात्रियों के भोजन परिरक्षण की दृष्टि से विकसित विशिष्ट तकनीक (हेक्कप) के विषय में रोचक प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया जायेगा।

error: Content is protected !!