भारतीय जनता पार्टी ने बताया रेल बजट को निराशाजनक

bjp logoअजमेर । भारतीय जनता पार्टी अजमेर ने आज रेल मंत्री पवन बंसल द्वारा पेश किये गये रेल बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि इससे कमजोर व मध्यम वर्ग को कोई लाभ नहीं हुआ है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत,जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत,विधायक वासुदेव देवनानी,अनिता भदेल,पूर्व मंत्री श्रीकिषन सोनगरा,पूर्व न्यास अध्यक्ष धर्मेष जैन,पूर्व जिलाध्यक्ष पूर्णाषंकर दषौरा,षिवषंकर हेडा,हरीष झामनानी,युवा मोर्चा राष्टीय उपाध्यक्ष नीरज जैन,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द यादव,महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत,कैलाष कच्छावा,सोमरत्न आर्य,पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत,उपमहापौर अजीतसिंह राठौड,प्रचार मंत्री कवल प्रकाष किषनानी,डा.कमला गोखरू,देवेन्द्र सिंह शेखावत,आनन्द सिंह राजावत,घीसू गढवाल,नरपत सिंह,रमेष सोनी ने जारी बयान में कहा है कि रेल मंत्री ने चोर दरवाजे से फयूल सरचार्ज लगाकर रेल यात्रा को महॅंगा कर दिया है।साथ ही तत्काल टिकट सुविधा व टिकट कैंसिल कराने पर भी भार बढा दिया है। जबकि पिछली बार किये गये लुभावने वादो को भी पूरा नही किया जा सका। भाजपा ने कहा है कि अजमेर का रेल्वे की दृष्टि से ऐतिहासिक महत्व है यहा के रेल्वे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के वायदे के विपरीत यह अभी भी र्दुदशा व उपेक्षा का शिकार बन रहा है। इसी प्रकार अजमेर के लोको केरिज कारखाने के विस्तार व आधुनिकीकरण के लिये कुछ भी नही किया गया। अजमेर का टिकट प्रिंटिग प्रेस बन्द होने की कगार पर है।तथा आधुनिक चिकित्सासुविधाओं के अभाव में अजमेर का रेल्वे चिकित्सालय भी बदहाली का षिकार हो रहा है जिस पर ध्यान देने की जरूरत को भी दरकिनार किया गया है।

– अरविन्द यादव

  जिला प्रवक्ता

error: Content is protected !!