निगम ने एक हजार 749 औद्योगिक कनेक्शन जारी किये

AVVNL-LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक कुल एक हजार 749 औद्योगिक कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की है। निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि जनवरी माह तक जारी किए गए कनेक्शनों में एक हजार 89 कनेक्शन लघु उद्योगों को, 459 कनेक्षन मध्यम श्रेणी के उद्योगों को तथा 201 कनेक्षन वृहद श्रेणी के उद्योगों को जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जारी किए गए कनेक्षनों में अजमेर जिला सर्किल में 423, राजसमंद सर्किल में 288, नागौर में 199, उदयपुर में 190, भीलवाड़ा में 175, सीकर में 152, अजमेर शहर सर्किल में 109, झुंझुनूं में 62, चितौड़गढ़ में 64, डूंगरपुर में 37, बांसवाड़ा में 47 तथा प्रतापगढ़ में 3 औद्योगिक कनेक्षन जारी किए गए हैं।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के 2 हजार 54 कनेक्शन

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि जनवरी माह तक जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी विभाग के कुल 2 हजार 54 कनेक्षन जारी किए गये हैं। जिसमें सीकर सर्किल में 531, झुंझुनूं में 480, नागौर में 363, अजमेर जिला सर्किल में 276, भीलवाड़ा में 250, अजमेर शहर सर्किल में 87, चितौड़गढ़ में 23, उदयपुर में 21, राजसमंद में 18, बांसवाड़ा सर्किल में 4 तथा डूंगरपुर में एक कनेक्षन जारी किए गए हैं।
प्रबंध निदेषक ने बताया इन कनेक्षनों के अतिरिक्त 79 स्ट्रीट लाईट कनेक्षन तथा 255 मिश्रित लोड कनेक्षन जारी कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।

लेखों को अंतिम रूप देने वाला अजमेर डिस्कॉम प्रथम स्थान पर

अजमेर। राज्य के पॉचों विद्युत निगमों में 2011-12 के लेखों को अंतिम रूप देने वाला अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पहला निगम हैं। अजमेर विद्युत वितरण निगम के निदेषक मण्डल की 208 वीं बैठक गत सोमवार को चेयरमैन डिस्कॉम्स श्री कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में जयपुर में आयोजित की गई। निगम के प्रबंध निदेषक श्री पी.एस.जाट ने बताया कि राज्य के पॉचों विद्युत निगमों में 2011-12 के लेखों को अंतिम रूप देने वाला अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पहला निगम है। निदेषक वित्त श्री दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2012-13 के लेखों को समय पर अन्तिम रूप देने का प्रयास किया जायेगा।

बैठक में निगम के वर्ष 2011-12 के वार्षिक लेखें पर श्री दीपक श्रीवास्तव निदेषक वित्त तथा श्री एस.एम. माथुर मुख्य लेखाधिकारी द्वारा एक प्रस्तुतिकरण किया गया। विस्तृत चर्चा के उपरान्त लेखों को अनुमोदित कर दिया गया। बैठक में ऊर्जा सचिव, अध्यक्ष प्रसारण निगम, प्रबंध निदेषक अजमेर, निदेषक वित्त अजमेर उपस्थित थे।

error: Content is protected !!