शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाईन डाउनलोड करने की सुविधा

board office pc 02अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साल 2013 की उच्च माध्यमिक और वरिष्ठ उपाध्याय परिक्षाओं  के परिक्षार्थियों को प्रवेश पत्र ऑनलाईन डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। परीक्षार्थी बोर्ड वैबसाईट पर लोगिंग कर अपना नामांक फीड कर अस्थाई प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। वैबसाईट से डाउनलोड अस्थाई प्रवेश परीक्षार्थियों के नियमानुसार उपस्थिति पूर्ण होने और परीक्षा में बैठने की पात्रता पूरी करने पर ही वैद्य है। डाउनलोड प्रवेश पत्र में संबंधित शाला प्रधान से प्रमाणित करवाना अनिवार्य है। इस साल डाउनलोड प्रवेश पत्रों में फोटो मुद्रित करने की व्यवस्था भी की गई। यदि किसी कारण वश प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित नहीं होती है तो परीक्षार्थी अपना एक फोटो लगाकर संबंधित शाला प्रधान से प्रमाणित कराये। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पीएस वर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे डाउनलोड प्रवेश पत्र शाला प्रधान से प्रमाणित होने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश दे। बोर्ड अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड़ करने की व्यवस्था 6 मार्च प्रारम्भ कर दी जायेगी। परीक्षा मे कुल 12 लाख 7 हजार 4 सौ 88 परीक्षार्थी और प्रवेशिका में 9 हजार 5 सौ 32 परीक्षार्थी पंजीकृत हो रहे हैं। सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 7 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रेल तक चलेगी। वही सेकेंडरी की परीक्षा 14 मार्च से शुरु होकर 25 मार्च को समाप्त होगी।

error: Content is protected !!