भूतपूर्व सैनिकों, आश्रितों के लिए निःशुल्क जॉंच शिविर

chikitsa shivir 02अजमेर। मित्तल हॉस्पिटल और ईसीएचएस पॉली क्लीनिक के संयुक्त तत्वावधान में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए मंगलवार को कार्डियोलॉजी निःशुल्क परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन किया गया। पलटन बाजार स्थित मिलिट्री हॉस्पीटल में मंगलवार सुबह मित्तल हॉस्पिटल के हृद्य रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गुप्ता और हार्ट एण्ड वास्कुलर सर्जन डॉ. सूर्य कुमार मिश्रा ने शिविर में ईसीजी, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, लिपिड प्रोफाइल, यूरिया क्रिटिनिन आदि की निःशुल्क जाँचे की और रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक परामर्श प्रदान किया।

मित्तल हॉस्पीटल द्वारा भूतपर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए शुरू की गई इस चिकित्सा सुविधा के लिए सैनिकों ने तहदिल से हॉस्पीटल प्रबंधन का आभार जताया। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही मित्तल हॉस्पिटल को भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों का कैश-लैश उपचार करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत किया गया है जिसके अन्तर्गत सभी स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट विभागों की सेवाएं, सभी प्रकार की रेडियोलोजी और पैथोलोजिकल जाँचे व इण्डोर सेवाएं और एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, डायलिसिस इत्यादि सुविधाएं भी उपलब्ध होगीं। सरकार द्वारा मित्तल हॉस्पिटल को अधिकृत किये जाने के परिणाम स्वरूप 15 हजार भूतपूर्व सैनिक और उनके आश्रित लाभान्वित होगें।

error: Content is protected !!