33 के.वी. के 43 सब स्टेशन स्थापित

AVVNL-LOGOअजमेर। अजमेर विद्युत वितरण विद्युत निगम लि. द्वारा विद्युत आपूर्ति में सुधार लाने के लिए निगम कार्यक्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष में जनवरी माह तक 33 के.वी. के 43 विद्युत सब स्टेषन स्थापित किए गए हैं।
निगम के प्रबन्ध निदेषक पी.एस.जाट ने बताया कि नये स्थापित सब स्टेषनों में विद्युत क्षमता 133.10 एम.वी.ए. की है, इसके स्थापित होने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी गुणवत्ता की बिजली उपभोक्ताओं को मिलने लगी है। प्रबन्ध निदेषक ने बताया कि 33 के.वी. के लगाये गए सब स्टेषनों में झुंझुनूं में 11, सीकर में 8, राजसमंद में 6, चितौडगढ़ में 4, अजमेर शहर सर्किल में 2, नागौर में 5, अजमेर जिला वृत में 2 ,उदयपुर में 4 तथा बांसवाड़ा में एक सब स्टेषन स्थापित किए गए है।
उन्हांेने बताया कि अजमेर शहर सर्किल में पायरा एवं वैषाली नगर में स्थापित किया गया है। जबकि अजमेर जिला सर्किल में केन्द्रीय विष्वविद्यालय (किषनगढ़) एवं दुर्गावास में, नागौर में लालासरी (डीडवाना), गुर्जरों की ढाणी, सरासनी, रोतू एवं खाकर की रोड में़, झुंझुनू सर्किल के देवरोड़ (पिलानी), बिजोली (सूरजगढ़), मानोता जाटन (खेतड़ी), डुडवा (खेतड़ी), काकोरा (सूरजगढ़), केरू (नवलगढ़), कीरपुरा, डीलपुरा, डाका मंडली, खेरपुरा कालान एवं भीर में, सीकर में सीटी पॉवर हाउस में दो, सलोधरा, दासा की ढाणी, भोजना, कंचनपुरा, राजपुरा एवं फतेहपुर शहर में, चितौड़गढ़ में पाटनिया, केवलपुरा, कसमोर एवं पीराना में, उदयपुर में सरेरा, जगत, अमिया एवं सेरियां में तथा राजसमंद में राज्यावास (राजसमंद), गोसूंडी (कुम्भलगढ़), साथिया (कुम्भलगढ़), उथनोल, खातमाला एवं भावा में तथा बांसवाड़ा में तांबेसरा में स्थापित किए गए है।

विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु विषेष सघन अभियान
अजमेर। चितौड़गढ़ जिले में प्रबंध निदेषक श्री पी.एस. जाट के निर्देषानुसार चलाए गए विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाए गये दो दिवसीय विषेष अभियान के तहत जांच दलों ने कुल 68 मामलों में 18 लाख 25 हजार रूपए का राजस्व निर्धारण किया हैं।
निगम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) श्री गणपत राम ने बताया कि चितौड़गढ़ जिले के गंगरार एवं भदेसर उपखण्ड क्षेत्रों में गत 25 एवं 26 फरवरी को विद्युत चोरी की रोकथाम हेतु विद्युत चोरों को पकड़ने हेतु विषेष सघन अभियान चलाया गया जिसमें केन्द्रीय सतर्कता द्वितीय अजमेर के अधिषाषी अभियंता श्री अषोक कुमार के नेतृत्व में विद्युत चोरो को पकड़ने हेतु चार सतर्कता दलो का गठन किया गया है। जिसमे दो केन्द्रिय सतर्कता अजमेर एवं जांच दल स्थानीय थे।
उन्होंने बताया कि 25 फरवरी को गंगरार उपखण्ड क्षेत्र में सघन अभियान के तहत 35 मामलों में विद्युत चोरी एवं 8 मामलों में विद्युत दुरूपयोग पाया गया। विद्युत चोरो के विरूद्ध 11 लाख 15 हजार रूपए के जुर्माने का राजस्व निर्धारण किया गया। वहीं 26 फरवरी को भदेसर उपखण्ड क्षेत्र में सघन अभियान के तहत 18 मामलो में विद्युत चोरी एवं 7 मामलों विद्युत दुरूपयोग पाया गया। जिसमें विद्युत चोरो के विरूद्ध 7 लाख 10 हजार रूपए के जुर्माने का राजस्व निर्धारण किया गया।

error: Content is protected !!