वैशालीनगर में राजस्थान कौमी तहरीक सभा का आयोजन

rajasthan comi akta 02अजमेर। राजस्थान कौमी तहरीक की एक सभा वैशालीनगर स्थित गार्डन में हाजी अलीम खां की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने शिरकत की। प्रदेश अध्यक्ष हाजी अब्दुल रज्जाक ने बताया कि मुस्लिम कौम के लोग अलग-अलग कमेटियों में बंट कर कौम के लिए जो काम करते हैं उन सबको एक प्लेटफॉर्म पर लाकर कौम की भलाई कर सके इसलिए तहरीक का गठन किया गया है। राजस्थान मदरसा बोर्ड के मेंबर और तहरीक के उपाध्यक्ष मौलाना मौहम्मद रमजान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुस्लिम कौम के लिए जो किया उससे आजादी के बाद पहली दफा मुस्लिम कौम को फायदा होगा। 20 आईटीआई खोलने से मुस्लिम बच्चों को रोजगार मिलेगा जिससे कौम में बेरोजगारी खत्म होगी। मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में हज़ हाउस के लिए 5 करोड, जायदाद के लिए 10 करोड, और अल्पसंख्यक विकास कोष की घोषणा कर 200 करोड़ अल्पसंख्यकों को दिये हैं।

error: Content is protected !!