मेडिकल कांउसिल ऑफ इंडिया की टीम ने किया निरीक्षण

jln dora 01 jln dora 02अजमेर। संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरु अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तीन सदस्यीय टीम ने अस्पताल के हर विभाग का दौरा कर सभी विभाग के डाटा की बारीकी से जाँच की और अस्पताल को विभाग का सभी डाटा उपलब्ध कराने के आदेश दिए। वहीं टीम ने अस्पताल के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण किया जहाँ उन्होंने कॉलेज में मेडिकल स्टूडेंट्स की शिक्षा के बारे में जानकारी ली। हालाँकि टीम ने मीडिया से बात नहीं की लेकिन जानकारी के मुताबिक टीम ने अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के जायजे के बाद संतोष जताया है। टीम ने अस्पताल विभाग को मरीजों और स्टूडेंट्स की व्यवस्थाओं के बारे में उचित दिशा निर्देश भी दिए।
इससे पुर्व सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने जेएलएन अस्पताल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना से लोगों को हुए फायदे, चिकित्सकों के व्यवहार और दवा उद्योग के पडे असर के बारे में जानकारी ली। डबलुएचओ की टीम मंे रिजनल एडवाईजर डॉ. केथलीन ए एलबो, राजस्थान मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन जयपुर के मैनेजर प्रेम सिंह, अजमेर ड्रग वेयर हाउस के डॉ. मोहित दवल ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक चौधरी के साथ चर्चा की।

error: Content is protected !!