केकडी में राजस्थान दिवस समारोह मनाया

K1-पीयूष राठी- केकड़ी। राजस्थान प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी के आह्वान एवं मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा के निर्देशों पर राजस्थान दिवस को राजस्थान विकास दिवस के रूप में कांग्रेस कार्यालय पटेल मैदान पर मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास सम्मेलन प्रभारी शैलेन्द्रसिंह शक्तावत, पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य सीमा चौधरी तथा नगर कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत द्वारा की गई। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय एवं उसके आस पास के क्षेत्र को विभिन्न बैनरों सहित क्षेत्र में अब तक विगत चार वर्षों में हुए विकास कार्यों के फ्लेक्स बैनर लगाकर प्रदर्शित किया गया। विकास सम्मेलन को संबोधित करते हुए उप प्रधान छोटूराम गुजराल, केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रतन पंवार, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कौशल्या जोशी, मुख्य अतिथि भंवरलाल छाबड़ा, पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य सीमा चौधरी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा ऐतिहासिक जनकल्याणकारी बजट पेश करने तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं द्वारा प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को आर्थिक तथा सामाजिक रूप से मजबूती देते हुए विकास पथ पर लाया गया है। इसके साथ ही क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री सचिन पायलट ने अजमेर कोटा रेल मार्ग को बजट में स्वीकृति दिलाकर क्षेत्र के विकास को नये आयाम प्रदान किये हैं।
डॉ. शर्मा का आभार:- केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का चहुुंमुखी विकास करवाने पर क्षेत्रीय विधायक एवं मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा का आभार जताते हुए कहा गया कि विगत चार वर्षों में इतने विकास कार्य करवाये गये जो विगत काल में कभी नहीं हुए। इन विकास कार्यों में नये अस्पताल भवन का निर्माण, विशाल खेल स्टेडियम का निर्माण, सावर व टांटोटी को तहसील व कादेड़ा को उप तहसील का दर्जा, केकड़ी में सीवरेज लाइन स्वीकृति व सभी विभागों के केकड़ी में जिला स्तरीय कार्यालय खुलवाना, केकड़ी राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत करवाना तथा कृषि उपज मण्डी में करोड़ों रूपयों की लागत से विशाल टीन शेड व सड़क निर्माण, देवनारायण योजना में साढ़े नो करोड़ की लागत से केकड़ी में आवासीय विद्यालय खुलवाने, क्षेत्र में पानी की नई पाइप लाइनें बिछवाने, उच्च जलाशयों का निर्माण करवाकर, क्षेत्र में ग्राम सहकारी समितियां, नवीन स्कूल व उप स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाकर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाने पर मुख्य सचेतक डॉ. रघु शर्मा द्वारा क्षेत्र का पिछड़ापन दूर करवाने तथा आम जन को खुशहाल बनाने पर आभार व्यक्त किया गया।
चांदना को बधाईः- राजस्थान युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पद पर क्षेत्रीय निवासी अशोक चांदना की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की गई।
कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, रामचन्द्र चौधरी बघेरा, रामेश्वरलाल मंूंदड़ा, प्राईवेट बस एसेासिएशन अध्यक्ष प्रेमचन्द चौधरी, गोकुल साहू, हेमन्त जैन, पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार, वफाती भाई, खलील पठान, पार्षद मुकेश जैन, शांतिलाल जैन, फूलादेवी, जितेन्द बोयत, राजू खान, शरीफ मोहम्मद, फैज मोहम्मद, धनेश जैन, सरपंच आशाराम धाभाई, सत्यप्रसन्नसिंह, रामलाल गुर्जर मोलकिया, पंचायत समिति सदस्य प्रभू मीणा, कालूराम जाट, कल्याण खारोल, कृष्णगोपाल सेन, जब्बार शेख जूनियां, जयकिशन कहार, घीसूलाल मेघवंशी, गोपालसिंह पारा, मादूराम रेगर कादेड़ा, अब्दुल गफ्फार खवास, श्योजीराम बलाई उन्दरी, सूरतराम कीर अलाम्बू, पार्षद शिखरचन्द जैन, चेतन रेगर, हरीशचन्द जोशी, प्रेमचन्द पाण्ड्या, ब्रजेश पारीक, पदमचन्द रांटा, मोइनुद्दीन कादेड़ा, शरीफ मोहम्मद सहित सैंकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित थे।

गौरव सैनानी प्रकोष्ठ बैठक 5 को

केकड़ी। भूतपूर्व सैनिकों के गौरव सैनानी प्रकोष्ठ की बैठक आगामी 5 अप्रेल 2013 को प्रातः 11.30 बजे श्रीराम लेबोरेटरी तेलियान मंदिर पर आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता पूर्व सुबेदार अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ द्वारा की जायेगी। बैठक में कोषाध्यक्ष पूर्व सुबेदार लालचन्द न्याती द्वारा वर्ष 2012-13 का आयव्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जायेगा तथा सैनिकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया जायेगा। सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होने की अपील की गई है।

फूलडोल महोत्सव सम्पन्न
केकड़ी। शुक्रवार रात्रि सर्वेश्वर महादेव मंदिर गुजराती मोहल्ला पुरानी केकड़ी में फूलडोल महोत्सव फाग गीतों एवं भजनों के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रामलाल माली, घीसालाल जाट, किशोर पोपटानी व पालिकाध्यक्ष रतनलाल नायक द्वारा अनेक भजन एवं फाग गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ जो देर रात्रि तक चला गायक कलाकारों ने कार्यक्रम में ऐसी समा बांधी कि उपस्थित भक्तजन थिरकने पर मजबूर हो गये। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!