उदयपुर आगमन पर किरण माहेश्वरी का भव्य स्वागत

Kiran Swagat 1Kiran Swagat 2उदयपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के पश्चात रविवार को प्रथम बार उदयपुर आगमन पर कार्यकर्त्ताओं ने भव्य आतिशबाजी कर मिठाई वितरित कर गगनभेदी नारों के साथ ढ़ोल नगाड़ों का गूंज के बीच किरण को मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया।
किरण नें सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की नई टीम संतुलित है और इसमें सभी वर्गों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है। अब एक ही लक्ष्य है, राजस्थान और भारत से भ्रष्ट कांग्रेस की विदाई। प्रवक्ता अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को किरण माहेश्वरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के पश्चात तीन दिवसीय राजसमंद दौरे से शाम 5 बजे उदयपुर पहुंची। किरण के अपने अम्बामाता स्थित आवास पर पहुंचते ही कार्यकर्त्ताओं ने आधे घंटे तक आकाशी आतिशीबाजी कर किरण माहेश्वरी जिन्दाबाद, मेवाड़ की नेता कैसा हो, किरण माहेश्वरी जैसी हो, भाजपा जिन्दाबाद के गगनभेदी नारे लगवाए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इकराम कुरैशी, भाजयुमो पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि गोविन्द दीक्षित, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश मंत्री अनिल चतुर्वेदी, पूर्व पार्षद चेतन सनाढ़्य, ऊर्मिला भंडारी, मधु सालवी, रेखा ऊंटवाल, मंजू शर्मा, पूर्व ट्रस्टी डॉ. के.एल. समदानी, अमृत मेघवाल, आजाद उदावत, पूर्व मीडिया जिला महामंत्री राजेश शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष कमल कुमावत आदि ने किरण को 40 किलो वजनी माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यकर्त्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर बधाईयां दी।इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवकिशोर सनाढ़्य, उपमहापौर महेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व उपसभापति वीरेन्द्र बापना, पूर्व न्यासी गुरप्रीत सिंह सोनी, एल एन नंदवाना, सुनील कोठारी, नीता कोठारी, नरेश पंवार, निर्मला तलेसरा, शशि शर्मा, नारी शक्ति की अध्यक्षा वंदना उदावत, कमल वाहिनी की अध्यक्षा उषा बोल्या. उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विजय गोधा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सलीम अगवानी, जिला महामंत्री मुश्ताक चंचल, महिला मंच की जिलाध्यक्ष अनिता दरक, कमल वाहिनी, मृगेन्द्र भारती, भारत विकास परिषद, भारतीय लायंस परिसंघ के पदाधिकारीयों नें हर्षाभिव्यक्ति करते हुए उन्हें बधाई दी।

error: Content is protected !!