सर्व श्री रेगर समाज का सम्मेलन आयोजित किया

jawahar ranmanch regar samaj 02 jawahar ranmanch regar samaj 01जवाहर रंगमंच पर रविवार को सर्व श्री रेगर समाज जिला अजमेर का विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। रेगरान पंचायत अजमेर पट्टी पंचायत संस्था 210 गांव के अध्यक्ष शंकरलाल फुलवारी, कोषाध्यक्ष रामपाल किराडिया, महासचिव रामप्रसाद सुनारीवाल सहीत समाज के गणमान्य लोगों ने समाज के नवनियुक्त और पदोन्नत आरएएस और आईएएस अधिकारीयों का सम्मान किया। साथ ही बोर्ड परिक्षाओं डिग्री और डिपलोमा आदि परिक्षाओ में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक आने वाले विद्यार्थीयों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर थीं जबकि अध्यक्षता निगम मैयर कमल बाकोलिया ने की। विशिष्ठ अतिथि नगर सुधार न्यास अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, पुर्व विधायक बाबुलाल सिंगारिया, पुष्कर पालिका अध्यक्ष मंजु कुर्डिया, ब्यावर नगर परिषद सभापति डॉ. मुकेश मोर्य, पार्षद दयालराम सिवासिया, मैनाबाई फुलवारी, चन्द्रशेखर बालोटिया, बीना सिंगारिया सहीत कई गणमान्य अतिथि मौजुद रहे।

शनिवार को राजस्थान दिवस प्रदेश भर में हर्षाेंल्लास से मनाया गया। जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग सहीत अन्य विभागांे के संयुक्त तत्वाधान में जवाहर रंगमंच पर आयोजित राजस्थानी देशभक्तिपुर्ण लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान राज्य भर के विभिन्न प्रान्तों से आये लोक कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर समा बांधा। समारोह का शुभाारंभ निगम मैयर कमल बाकोलिया और नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर जोधपुर के कलाकारांे ने अलगोजावादन और विभिन्न प्रान्तों से आये लोक कलाकारों ने लोक संस्कृति के एकल और सामुहिक नृत्य और गायन की प्रस्तुती देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर उपनिदेशक प्यारेमोहन त्रिपाठी, पर्यटन विभाग के जीडी गंगवाल सहीत कई अधिकारी और दर्शक मौजुद थे।

error: Content is protected !!