श्रीराम धर्मशाला में किन्नर महासम्मेलन हुआ शुरू

KINNAR MAHASAMMELAN 02 KINNAR MAHASAMMELAN 01अजमेर । अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन की अनऔपचारिक शुरूआत हो चुकी है। देशभर के विभिन्न प्रान्तों से इस महासम्मेलन में भाग लेने किन्नर पहुंचने लगे हैं। श्रीराम धर्मशाला में किन्नरों की मुख्य कयामगाह बनाई गई है जहां अब तक भोपाल, इन्दौर, मुम्बई सहीत अनेक राज्यों से किन्नर अजमेर पहुंचे चुके हैं। वहीं और किन्नरांे के आने का सिलसिला लगातार जारी है। गद्दीनशीन किरणबाई की शिष्या और सम्मेलन की प्रवक्ता बिजली बाई ने बताया कि निवर्तमान गद्दीनशीन धापुबाई को ठीक चाल चलन नहीं होने और किन्नर समाज के दुआ देकर मांगे गये पैसे का दुरूपयोग करने पर उसे किन्नर समाज से बहिष्कृत कर दिया गया है। इसकी जगह अब किरणबाई ने गद्दी संभाल ली है। बिजली ने बताया कि 25 दिन तक चलने वाले सम्मेलन के दौरान नगरवासीयों और यजमानांे के लिये विशाल भण्डारा, चाकपुजन, शोभायात्रा, छत्र और चादर चढाने के लिये जुलुस निकाले जायेंगे। ख्वाजा साहब की दरगाह में चादर पेश की जायेगी तो बजरंग गढ चौराहा माता मंदिर में छत्र चढाया जायेगा। 10 साल बाद अजमेर में आयोजित हो रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के दौरान किन्नरों के बीच पारिवारिक रिश्ते तय होंगे और पंचों के सामने किन्नरांे की समस्या का समाधान किया जायेगा।

error: Content is protected !!