चेटीचण्ड पर जुलूस का मार्ग तय किया गया

jhulelalअजमेर। पूज्य लाल साहिब मंदिर ट्रस्ट, झूलेलाल धाम के तत्वावधान में आगामी 11 अप्रेल को चेटीचंड के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूस का मार्ग तय किया गया।
प्रभू होतचन्द लौगांनी ने बताया कि जुलूस का आरम्भ दोपहर 1 बजे झूलेलाल साहिब का श्रृंगार कर सिन्धियत तथा भारतीय संस्कृति को दर्शाती हुई अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक व भगवान झूलेलाल की झांकियों के साथ जुलूस में विशाल शोभायात्रा निकालेगी। जिसका विधिवत् सन्त-महात्माओं व शहर के गणमान्य अतिथियों के कर-कमलों द्वारा किया जायेगा। शोभायात्रा ‘‘झूलेलाल धाम‘‘ देहली गेट से गंज फव्वारा चौराहा, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरा गेट से नया बाजार, चूड़ी बाजर, जी.पी.ओ., स्टेशन रोड़, पान दरिबा, पड़ाव, संत कंवरराम धर्मशाला, गोल चक्कर, रावण की बगीची, तिलोक नगर, आशागंज, राजेन्द्र स्कूल, गुरूनानक कॉलोनी, दीपचन्द्र बेलाणी मार्ग, हालाणी दरबार, हेमू कालाणी (डिग्ग्ी चौक), प्लाजा सिनेमा, गिदवानी मार्केट, कवंडसपुरा, मदार गेट, आजाद हलवाई, क्लॉक टॉवर, स्टेशन रोड़ गांधी बाजार, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मंडी, देहली गेट, गंज से होते हुए अन्त में गंज गुरूद्वारे पर जुलूस समाप्त होगा और पूज्य लाल साहिब की प्रज्वलित ज्योति की आरती कर ‘‘झूलेलाल धाम‘‘ परिसर स्थित बालम्भों साहिब (कुआं) पर परवान की जायेगी।
प्रभू होतचन्द लौंगानी ने बताया कि इस बैठक में जयकिशन पारवानी, नरेन शाहनी भगत, दौलतराम पमनानी, हेमनदास, डॉ. लाल थदानी आदि सदस्यों ने भाग लिया।

-उत्तम गुरबक्षानी
सदस्य प्रचार कमेटी

error: Content is protected !!