290 नामान्तरण, 60 पट्टे एवं 1070 जाति व मूलनिवास संबंधी प्रमाण पत्र ज़ारी

beawar-logoब्यावर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय सरमालिया मंे आयोजित किये गये शिविर में राज्यसरकार की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का ग्रामीणों ने फायदा उठाया। शिविर प्रभारी अधिकारी एसडीओ इन्द्रजीतसिंह, तहसीलदार भंवर लाल कासोटिया सहित अन्य अधिकारियों के विभागीय दलों तथा ग्राम सरपंच मदनसिंह शेखावत ने ग्रामीणों की समस्याओं एवं प्रकरणों की मौके परही सुनवाईकर लाभान्वित किया। शिविर का अवलोकन जवाजा पंचायत समिति के प्रधान किशन महाराज ने भी किया।
तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया व कानूनगो प्रवीण आर्य की राजस्व टीम द्वारा सरमालियां पंचायत क्षेत्र के 290 नामान्तरण, 30 नवीन पासबुक वितरण, पुरानी 187 पासबुक अपडेटिंग, राजस्व दस्तावेज संबंधी 75 प्रतिलिपि, 33 भूमि-रूपान्तरण , 530 जाति प्रमाणपत्र, 540 मूलनिवास प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों का निस्तारण कर जरूरतमंद को लाभान्वित किया गया। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागीय टीम ने शिविर में प्राप्त हुए आवासीय पट्टे चाहने संबंधी कुल प्राप्त 87 आवेदनों में से मौके पर ही कार्यवाही करते हुए 60 पट्टे ज़ारी किये । जिनमें सरमालिया ग्रामवासी गाड़िया लुहार बीपीएल व्यक्ति सूरजकरण एवं रमेश को प्रधान किशन महाराज व बीडीओ हरीश मीणा तथा सरपंच मदनसिंह शेखावत के हाथों प्रदत्त पट्टे भी शामिल थे। विभाग द्वारा शिविर में प्राप्त हुए पेंशन संबंधी 63 आवेदनों की जांचकर सही पाये गए 31 आवेदनों को स्वीकृति हेतु वांछित कार्यवाही की गई।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के बाबूलाल बागरानी ने पांच पालनहार योजना के तहत पांच लाभार्थियों के लिए आवेदन भराया तथा एक आस्था कार्ड ज़ारी किया। इसी तरह रोड़वेज द्वारा 5 निशक्तों तथा 35 वरिष्ठ नागरिकों को मौके पर ही पहचान पत्र हाथों-हाथ बनाकर सुलभ कराया गया। विद्युत निगम ने खराब मीटर बदलने संबंधी प्राप्त चार शिकायतों का मौके पर निवारण करदिया। पशुपालन विभाग के डॉ0 अजय अरोड़ा की टीम ने सरमालिया पंचायत क्षेत्र के 47 पशुओं का उपचार कर 120 पशुओं का टीकाकरण, 617 की डिवर्मिंग कर 20 पशुओं का बधियाकरण कर पशुपालकों को लाभान्वित किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर को मध्य नज़र रखते हुए लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु प्रातःकाल ग्राम सरमालिया में रैली का आयोजन किया। विभाग ने 115 जरूरतमंदों का उपचार किया, 6 बुखार पीड़ितों की रक्त-पट्टिका तैयार की तथा 3 निशक्तों का निशक्ता प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए 3 अन्य निशक्तों को अपेक्षित प्रमाण पत्र ज़ारी कराने हेतु राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय को रेफर करने की कार्यवाही संपादित की। शिविर मौके पर कर्राइ गई स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता मंे 13 शिशुओं ने हिस्सा लिया , जिसमें प्रथम तीन शिशुओं को ईनाम प्रदान कर ग्रामीणों को समय पर टीकाकरण हेतु प्रेरित किया।

प्रशासनगांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित
प्रशासनगांवों के संग अभियान के तहत 12अप्रैल को पंचायत समिति जवाजा के ग्राम पंचायत मुख्यालय सुरडिया पर शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को लाभान्वित किया जाएगा। शिविर प्रभारी एसडीओ इन्द्रजीत सिंह ने सुरड़िया पंचायत के ग्रामीणों को इसका फायदा उठाने की सलाह दी है।

error: Content is protected !!