अजमेर। 25 अप्रैल को मनाये जाने वाले हनुमान जयंति महोत्सव के लिये शहर के हनुमान मंदिरों में तैयारियां चरम पर है। नगर के प्रमुख प्राचीन बालाजी मंदिर बजरंग गढ़ पर मंगलवार रात संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। पाठ में बडी संख्या में हनुमान भक्तेा ने भाग लेकर रामभक्त हनुमान की स्तुति की। इस अवसर पर मंदिर को भव्य रोशनियों से सजा कर बालाजी का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। अर्द्धरात्रि को महाआरती के साथ सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
मदार गेट स्थित कहार समाज के प्राचीन बालाजी मंदिर पर हनुमान जंयति के उपलक्ष्य मे बुधवार सुबह 51 किलो दुध से बालाजी का दुग्धाभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भक्तों ने बालाजी को दुध चढ़ाया और स्तुति की। मंदिर के पंडित महावीर प्रसाद गौतम ने बताया कि 25 अप्रैल को हनुमानजी की दोपहर 12 बजे जन्म आरती कर 300 पौंड का केक काटा जायेगा और शाम को भजन सध्यंा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान बालाजी का नयनाभिराम श्रृंगार और 56 भोग की झांकी विशेष आर्कषण का केन्द्र रहेगी।
अजयनगर स्थित न्याय वाले बालाजी मंदिर में हनुमान जंयती के अवसर पर पंडित संतोष शर्मा के आर्चायत्व में बालाजी की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा की गयी। वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा पाठ के साथ राम दरबार और हनुमान जी की मुर्तिंयों की प्रतिष्ठा के दौरान रमेश मारू, रामा माली, धनराज टांक, राजेश शर्मा, नारायण मारू, राजकुमार तुलसियानी, भागचंद भाया, दिलीप पहलवान, पंडित चंद्र मोहन शर्मा, पंडित ओमप्रकाश पाठक सहीत बड़ी संख्या में श्रद्धालू भक्त मौजूद थे। हनुमान जंयती के अवसर पर गुरूवार दोपहर 12 बजे जन्म आरती, शाम 4 बजे 56 भोग की झांकी सजाकर आम भंडारे का आयोजन किया जायेगा।
जोंसगंज चौराहा स्थित कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर पर संुदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।