खाद्य सामग्री के पैकेट से पांच हजार लीटर पानी दूषित

¥ÚUæ´§üU ´¿æØÌ âç×çÌ ÂçÚUâÚU ×ð´ 畤âæÙ âðßæ •ð´¤Îý •ð¤ Åñ´U•¤ ×ð´ ÂÇUè »‹Î»è
अरांई पंचायत समिति परिसर में किसान सेवा केंद्र के टैंक में पडी गन्दगी

अरांई। पंचायत समिति परिसर में निर्मित किसान सेवा केन्द्र के सेफ्टी टैंक में बचा हुआ खाना डालने से पानी दूषित हो रहा है। इससे हवा में बदबू फैलने से वातावरण दूषित हो गया है। इस कारण पंचायत समिति परिसर में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्यक्त करने के बाद अधिकारियों ने सुध लेते हुए टैंक की सफाई करवाने के निर्देश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों पंचायत समिति सभागार में सामाजिक अंकेक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। पंचायत समिति प्रशासन द्वारा संभागियों को खाने के पैेकट दिए गए। इसके बाद शेष बचे खाने के पैकेटों तथा अन्य खाद्य सामग्री को कर्मचारियों द्वारा नवनिर्मित किसान सेवा केंद्र के सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया। इससे पानी दूषित होने के साथ-साथ हवा में बदबू फैल गई। सोमवार को भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उमराव गोरेली ने विकास अधिकारी गिरीश कुमार जिरोता से कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। गोरेली ने बताया कि सेफ्टी टैंक में २५-३० खाने पैकेट मिले है। प्रशिक्षणों के दौरान संभागियों से अधिक मात्रा में खाद्य सामग्री मंगवा ली जाती है। फिर शेष बची सामग्री को उपयुक्त तरीके से नष्ट न कर इधर-उधर फैंक दिए जाते है। इससे सरकारी धन का अपव्यय हो रहा है। साथ ही ऐसी घटनाओं से कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है। इससे जाहिर होता है कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रति कर्मचारी कितने सजग है।
इनका कहना:- मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। गिरीश जिरोता विकास अधिकारी अरंाई

छात्रों को आज बाटेगें चौक

पंचायत समिति सभागार में मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देश पर आठवीं कक्षा के टॉपर्स छात्रों को राजीव गांधी शिक्षा सम्बल योजना के तहत टेबलेटस कम्प्यूटर दिये जाएगें। बीईईओं महावीर प्रसाद कोली ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढावा देने की हैसियत से प्राथमिक शिक्षा में बच्चो की रूची बढाने एवं होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए 6 हजार रूपये का चेक दिया जाएगा। उन्होने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों को उक्त राशि टेबलेट्स कम्प्यूटर खरीदने के लिए दी जा रही है। प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय की आठवी कक्षा में पढने वाले छात्र जिन्होने कक्षा में दूसरे से ग्यारहवां स्थान प्राप्त किया है उनको यह राशि दी जाएगी। पहले स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को जुलाई माह में लेपटोप दिया जाएगा। मंगलवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेडागोपालपुरा, सहित सील के विद्यालय में भी छात्रों को चौक वितरित किये जायेगें।

मनोज सारस्वत

error: Content is protected !!