शिक्षा राज्यमंत्री ने नगर सुधार न्यास की डीडीपुरम आवासीय योजना का शुभारम्भ किया

ddpuram 01अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने आज प्रातः अजमेर जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ नगर सुधार न्यास की दीन दयाल पुरम आवासीय योजना की लॉटरी निकाली और जिन आवेदकों के नाम आवासीय भूखण्ड लॉटरी में निकले उन्हें शुभकामना दीं। शिक्षा राज्यमंत्री ने पूरी तरह से नागरिकों से भरे नगर सुधार न्यास परिसर में लॉटरी निकालने का शुभारम्भ किया जो दोपहर बाद तक ddpuram 02जारी रहा। शिक्षा राज्यमंत्री के साथ नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, नगर निगम के महापौर कमल बाकोलिया, महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व मंत्री ललित भाटी, पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल, हाजी इंसाफ अली, सौरभ बजाड़, प्रताप यादव, विजय नागौरा, आरीफ हुसैन,श्रीमती प्रमिला कौशिक सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी इस लॉटरी में हिस्सा लिया ।
नगर सुधार न्यास अध्यक्ष  नरेन शाहनी भगत ने बताया कि इस आवासीय योजना में विभिन्न प्रकार के 1155 भुखण्डों की लॉटरी निकाली जा रही हैं जिनके लिए 14708 आवेदन पत्रा प्राप्त हुए, उन्होंने न्यास द्वारा अजमेर शहर के सुनियोजित विकास के लिए प्रयास किये जा रहें है और योजना क्षेत्रा में अनेक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रत्येक आवासहीन के घर होने का सपना सच कर रहें हैं इसमें सभी के प्रयास जरूरी है उन्होंने न्यास से आवासीय संबंधी सभी मामलों का शीघ्र निपटारा करने को कहा समारोह को नगर निगम के मेयर कमल बाकोलिया सहित अन्य वक्तओं ने भी संबोधित किया । की लॉटरी निकाली

error: Content is protected !!