पृथ्वीराज चौहान जंयति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

prithvirajअजमेर। हमलवार मोहम्मद गौरी को 17 बार युद्ध के मैदान में परास्त कर धूल चटाने वाले सम्राट पृथ्वीराज चौहान को 847वीं जंयति के अवसर पर भावभरी श्रृद्धांजलि समारोह पूर्वक अर्पित की गई।
आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर आयोजित समारोह में पर्यटन विभाग एवं समारोह समिति की और से देशभक्ति एवं संस्कृति से पूर्ण सांस्कृतिक रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर अलवर के पुसे खां एवं उनके साथियों ने राजस्थानी लोकगीत व खरताल बजाया। भपक वादन श्री उमर फारूख अलवर ने चरी नृत्य, किशनगढ़ के विरेन्द्र सिंह गौड़ व उनके साथी रूपेश नृत्य पुष्कर की श्रीमति राखी व उनके साथी, अजमेर गीत सप्तक संस्थान के श्री मुकुल नायक व उनके साथी, कुमारी रेना शर्मा ने चौहान तिलक नृत्य प्रस्तुत किया। अजमेर कत्थक कला केन्द्र की दृष्टि रोय के निर्देशन में त्याग राजस्थानी लोक गीत पर आधारित धरती धोरा री पर कत्थक केन्द्र की कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई। चम चम चमके चुंदडी व गणेश वन्दना नृत्यागना कला केन्द्र की निर्देशिका सुनिता भार्गव व वर्तिका शर्मा द्वारा तैयार गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। तथा पुष्कर के राखी व उनके साथियों द्वारा कालबेलियां नृत्य प्रस्तुत किया गया। यह सभी प्रस्तुतियां देख वहां बैठै सभी गणमान्य नागरिक व दर्शक मनमोहक हो गये।
इस अवसर पर मैराथन विजेताओं व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान पर विरेन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान साकेत व तृतीय स्थान पर प्रियंका यादव विजेता रहे साथ ही कनिष्ठ वर्ग में  प्रतिष्ठा तोलवानी ने प्रथम व कृतिका अग्रवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर स्मारक स्थित चामुण्डा माता के मंदिर में श्रृद्धालुओं द्वारा झंडे व नारियल चडाये गये।
इस अवसर पर कंमोडेड एटीसी. सी.आर.पी.एफ अजमेर श्रीमति इन्द्राणी यादव व एल.आई.सी के प्रबंध निदेशक श्री अमित मित्तल,  पूर्व सांसद औंकार सिंह जी लखावत, श्री रासासिंह रावत, विधायक सर्व श्री वासुदेव देवनानी,  बाबु सिंह राठौड, श्रीमति अनिता भदेल, उपमहापौर अजीत सिंह राठौड, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, धर्मेश जैन, सुरेन्द्र सिंह शोखावत, सोमरत्न आर्य, सिंधु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवलराय बच्चानी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।  कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारिक द्वारा किया गया। पुरूस्कार वितरण भारत विकास परिषद द्वारा किया गया। अन्त में धन्यवाद सम्पत सांखला ने किया।
 -सम्पत सांखला
9414003177
error: Content is protected !!