पेंशन हेतु वार्डवार नगरपरिषद में फोलोअप शिविर कार्यक्रम

beawar logo 2013-3-8ब्यावर। नगरपरिषद ब्यावर सभागार मं वार्डवार पंेशन फोलोअप शिविर लगाने का कार्यक्रम तय किया गया है। नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र ंिसंह चारण के अनुसार पेंशन महाभियान के दौरान शेष रहे पेंशन हेतु पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित करने केलिए 7 जून को वार्ड नं0 एक से 15 हेतु , 12 जून को वार्ड नं0 16 से 30 हेतु तथा 18 जून को वार्ड नं0 31 से 45 हेतु फोलोअप पेंशन शिविर लगाये जाएंगे।

बेरोजगार युवाओं हेतु जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 7 जून को मसूदा में शिविर लगेगा
जिला उद्योग केन्द्र अजमेर की ओर से पंचायत समिति मुख्यालय मसूदा पर 5 जून को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक शिविर आयोजित किया जाएगा। महाप्रबन्धक वाई0एन0माथुर के अनुसार इस शिविर के अन्तर्गत पंचायत समिति जवाजा क्षेत्रा के बेरोजगार युवाओं/आर्टिजन्स/दस्तकार/ लघु उद्यमियों को स्वरोजगार प्रदान कराने हेतु प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना तथा मुख्यमंत्राी स्वालम्बन योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर के उद्योग अधिकारी सुजानचंद खींचा ने बताया कि शिविर में उक्त योजनाआंे के तहत ऋण आवेदन पत्रा मौके पर ही तैयार करवाये जाएंगे। सभी इच्छुक ऋण लेने युवा / उद्यमी शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं। इस हेतु उन्हें अपने साथ आवश्यक दस्तावेज जैेसे दो फोटो, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्रा, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि लेकर शिविर में उपस्थित होना होगा।

जवाजा में 45 युवाओं के आवेदन तैयार कराएं गए
जिला उद्योग उपकेन्द्र ब्यावर के अधिकारी एस0सी0खींचा ने बताया कि बुधवार को विभाग की ओर से जवाजा मंे लगाये गए शिविर में कुल 45 व्यक्तियों से आवेदन पत्रा तैयार कराए गए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्राी स्वालम्बन योजना से संबंधित 35 आवेदन पत्रा तथा प्रधान मंत्राी रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 3 आवेदन पत्रा पूर्ण कराने की कार्यवाही की एवं युवाओं को रोजगार से जोड़ने संबंधी जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया।

आईएलआर सर्किल पर फोलोअप शिविर मंे 502 जरूरतमंद लाभान्वित
राज्य सरकार की ओर से संचालित किये गए विशेष पंेशन महाभियान के तहत लाभान्वित होने से शेष रहे जरूरतमंदो को राहत देने केलिए फतहपुरिया दौयम आई0एल0आर0सर्किल स्तर पर बुधवार को फोलोअप पेंशन शिविर लगाया गया। तहसीलदार भंवरलाल कासोटिया ने बताया कि इस शिविर में फतेहपुरिया दौयम गिरदावर क्षेत्रा के जरूरतमंद 502 लोगों से पेंशन आवेदनपत्रा भरवाकर तत्संबंधी स्वीकृति प्रदान कराने की कार्यवाही अंज़ामद ी गई।

जनसंपर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक मदन शर्मा का निधन
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री मदन शर्मा का निधन होगया। श्री शर्मा के निधन पर विभिन्न नागरिकांे, तथा जनसम्पर्क विभागीय स्टाफ ने शौक व्यक्त करते हुए स्वर्गीय आत्मा को शान्ति प्रदान करने तथा महेश शर्मा सूजसअ सहित उनके परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की एवं ढाढस बंधाया। श्री मदन शर्मा का बुधवार सायंकाल यहां मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

error: Content is protected !!