धार्मिक ग्रंथ जलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग

05-06-13केकड़ी। सरवाड़ में धार्मिक ग्रंथ को जलाने के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी ना होने व वक्फ कमेटी की संपत्तियों का निस्तारण ना होने के विरोध में बुधवार को शहर में आम मुस्लिम समाज व वक्फ कमेटी केकड़ी के बैनर तलै मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने मौन जुलुस निकाला।
मौन जुलुस भट्टा कॉलोनी से प्रारंभ हुआ जो विभिन्न मार्गों से होते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी हीरालाल मीणा को ज्ञापन देकर सरवाड़ में जलाये गये धार्मिंक ग्रंथ के दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा वक्फ कमेटी की सभी संपत्तियों का निस्तारण करने की मांग की। इसके बाद समुदाय के कुछ लोगों द्वारा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के बाहर ही 10 दिनों का सांकेतिक धरना भी प्रारंभ कर दिया गया हैं। मुस्लिम समुदाय ने ज्ञापन में 10 दिनों में कार्यवाही की मांग की हैं अन्यथा भूक हड़काल करने की चेतावनी दी हैं।
-पीयूष राठी

error: Content is protected !!